हरियाणा

जनरल स्टोर की दुकान में हजारों की चोरी

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के मुख्य बाजार में शातिर चोरों ने जनरल स्टोर में सेंधमारी कर हजारों की नकदी व नोट मालाओं पर हाथ साफ किया। जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर जांच की। दुकान मालिक ईश्वरचंद पुत्र लक्ष्छीराम ने बताया कि वह मुख्य बाजार स्थित स्थानीय नगरपालिका वाली गली के पास जनरल स्टोर की दुकान करता है।

बुधवार सांय करीब साढ़े आठ बजे रोजमर्रा की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर गया था। सुबह दुकान पहुंचने पर उसे सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान के गल्ले से हजारों की राशि गायब थी। वहीं दुकान में रखी नोटों की मालाएं भी गायब थी। उन्होंने बताया किे चोरों ने दुकान में प्रवेशे छत के रास्ते से किया। उन्होंने दुकान पर बने कमरे का शटर तोडक़र प्रवेश किया। नीचे पहुंचने के लिए उन्होंने सीढिय़ों पर लगो लकडी का दरवाजा भी तोड़ दिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

आरोप है कि अज्ञात चोरों ने दुकान से हजारों की नकदी व नोट मालाए चोरी कर ली है। दुकानदार ने करीब एक लाख 40 हजार का नुकसान बताया है। वहीं चोरों ने पास में बनी एक गिफ्ट गैलरी की दुकान के शटर का भी ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। लेकिन किसी कारणवश नुकसान नही कर पाए

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button