हरियाणा

सरकार ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में की 11 सडक़ें मंजूर – अमरपाल राणा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा सरकार ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 सडक़ों को मंजूरी प्रदान की है और इन सडक़ों का मार्किटिंग बोर्ड द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन सडक़ों के निर्माण के उपरांत बहुत से गांव आपस में जुड़ जाएंगे। यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष अमरपाल राणा ने कही। वे वीरवार को नगर की मार्किट कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ मार्किट कमेटी के चेयरमैन विक्रम राणा विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इन 11 सडक़ों के अलावा पिल्लूखेड़ा में किसान रेस्ट हाउस व सफीदों में दमकल विभाग कार्यालय के लिए बिल्डिंग भी मंजूर करवाई गई। जल्द ही सफीदों की नई अनाज मंडी में इस बिल्डिंग निर्माण शुरू हो जाएगा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि मंजूर हुई सडक़ों में गांव मौरखी से बागडू, सिल्लाखेड़ी से रोजला, मुआना से असंध रोड़, धर्मगढ़ से असंध रोड, भिड़ताना से मौरखी, रामनगर से बागड़ू कलां, नई सडक़ मौरखी से सिवानामाल, नई सडक़ ऐंचरा खुर्द से पाथरी रोड व हाट से सिंक रोड शामिल है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button