हरियाणा

राजकीय आदर्श मॉडल व सह-शिक्षा स्कूल के पास टूटी गंदे नाले की चारदिवारी

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बे के राजकीय सह-शिक्षा विद्यालय व आदर्श माडॅल सीनियर सकैंडरी स्कूल के पास गंदे नाले की पुलिया की चारदीवार कई महीनों से टूटी पड़ी है। जिसका आज तक भी विकास नही हो पाया। क्या नगरपालिका प्रशासन किसी हादसे के इंतजार में हैं, या फिर हादसा होने के बाद जागेगा विभाग। आपको बता दें कि तरावड़ी के वार्ड नंबर-1 स्थित किले के पास गदें नाले की चारदीवार कई माह से खस्ताहालत होने के कारण टूट गई। यहां पर दो सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी हैं।

रोजाना सुबह स्कूली बच्चे पैदल यहां से आवागमन करते हैं। मुख्य रास्ता होने के कारण यहां पर हादसा होने का भय बना रहता है। ऐसा भी नही है कि इसकी सूचना नगरपालिका प्रशासन को न दी गई हो, सूचना देने के बावजूद भी समस्या जस की तस है। स्थानीय निवासी साहिल सलूजा, मनीष, रामदास, सोनू, बिट़टू, विक्की समेत अन्य लोगों ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन ने आज तक भी टूटी हुई चारदीवारी को ठीक नही करवाया। जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

जो पुलिया टूटी हुई है, उसका समाधान नगरपालिका प्रशासन नही बल्कि नहरी विभाग करेगा। क्योंकि यह गंदा नाला नहरी विभाग के अधीनक्षेत्र में आता है।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button