ताजा समाचार

बीजेपी के इन मंत्री और विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए किसकी और क्यों

सत्य खबर चंडीगढ़।

बीजेपी अपने मंत्रियों के टिकट काटने जा रही है। खबर तो कुछ ऐसी ही आ रही है। दरअसल, बीजेपी ने अपने मंत्री और विधायको का एक सर्वे कराया था। जिसके नतीजे बड़े ही चौकाने वाले है। बीजेपी के करीब 25 विधायको और मंत्रियों की हालत पतली बताई जा रही है। बीजेपी आलाकमान अपनी इस रिपोर्ट को लेकर काफी गंभीर है। ऐसा माना जा रहा है कि इन विधायको और मंत्रियों की टिकट कट जाए। गजब की बात है कि बीजेपी के मौजूदा मंत्रियों में से केवल एक ही मंत्री है। जिनकी पोजिशन विधानसभा में सही बताई जा रही है। वो मंत्री है वल्लभगढ़ विधानसभा से विधायक मूलचंद शर्मा। बाकी सभी मंत्री अपने चुनाव हारते दिखाई पड़ रहे है। अम्बाला सिटी से असीम गोयल, थानेसर से सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, हिसार से कमल न गुप्ता , सोहना से संजय सिंह, बवानीखेड़ा से जयवीर वाल्मीकि,बड़खल से सीमा त्रिखा, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, लोहारू से जेपी दलाल ये वो मंत्री है जो चुनाव हार रहे है या फिर काफी करीबी मामले में फसे है। अब देखना है कि बीजेपी आलाकमान इनके ऊपर फिर से दांव लगाता है या फिर नए चेहरों को मौका देता है। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार अपनी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर काफी गंभीर हैं। भाजपा जहां जिताऊ चेहरों की तलाश कर रही है, वहीं दो दर्जन से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं।भाजपा के पास सर्वे रिपोर्ट में इस बात के संकेत मिले हैं कि मौजूदा कई विधायकों के विरुद्ध फील्ड में जबरदस्त आक्रोश है। पार्टी जनता के इस आक्रोश को कम करने के लिए जहां उनके टिकट काटेगी, वहीं नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारकर जनता का भरोसा जीता जाएगा। इसके लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। ये चेहरों का नाम पार्टी जल्दी घोषित कर सकती है। भाजपा इस बार टिकटों की घोषणा में ज्यादा देरी नहीं करेगी। इसके पीछे सोच है कि पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। पिछले दिनों राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सुझाव लिया जा चुका है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

एक-एक विधानसभा सीट से 50 से लेकर 100 तक नाम आए हैं, लेकिन पार्टी इनमें से जिताऊ उम्मीदवार के आधा दर्जन नामों को चिह्नित कर रही है। इन आधा दर्जन नामों में भी फील्ड के सर्वे के आधार पर तीन से चार दावेदारों के नामों को फाइनल किया जा रहा है।भाजपा के सभी जिला पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा को सौंप दी है। फणीन्द्रनाथ शर्मा इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं। अगले दो से चार दिनों के भीतर यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के पास होते हुए केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच जाएगी।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button