ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खेतों में पलटी रोडवेज बस, कई यात्री घायल

हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक रोडवेज बस खेतों में पलट गई। इस हादसे में करीब 11 यात्री घायल हो गए। बस कैथल से करनाल के असंध के लिए रवाना हुई थी।

हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक रोडवेज बस खेतों में पलट गई। इस हादसे में करीब 11 यात्री घायल हो गए। बस कैथल से करनाल के असंध के लिए रवाना हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों को कहना है कि सामने से आई कार को साइड देते समय बस के टायर जमीन में धंस गए जिससे बस खेतों में पलट गई।

जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यात्रियों का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था उसकी लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। लोगों को बाहर निकाला।

संकरी सड़क पर नीचे उतरी बस
पुलिस के मुताबिक यह हादसा कैथल-असंध रोड पर गांव जाखोली के पास हुआ। करीब 60 यात्रियों से भरी बस जाखोली पहुंची तो वहां सड़क संकरी थी। इस दौरान सामने से एक कार आ गई।

India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?
India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?

कार को साइड देने के लिए ड्राइवर ने बस सड़क से नीचे उतारी। इससे बस का पहिया सड़क के नीचे खेत में धंस गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस का ड्राइवर खिड़की खोलकर भागा
बस के पलटते देख मौके पर लोग पहुंचे और बस के टूटे शीशों से यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस का ड्राइवर खिड़की खोलकर भाग गया।

 

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Back to top button