ताजा समाचार

एल्विश यादव के इन दोस्तों की भी बढऩे वाली है मुश्किल,जानिए किस किस की और कैसे

सत्य खबर, नोएडा ।
हरियाणा के यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके दोस्तों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एल्विश के साथी सिंगर फाजिलपुरिया को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस का दावा है कि फाजिलपुर गांव में रेव पार्टी आयोजित की गई थी। यहीं एल्विश ने सांपों के साथ वीडियो शूट कराए थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

नोएडा जोन के DCP विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अब तक जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़े केस में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साल 2023 में सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का गाना 32 बोर लॉन्च हुआ था, जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। पूरे गाने में 20 सांपों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें से 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के थे। इसी पर ऑब्जेक्शन करते हुए पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

गाने में व्यवसायिक तरीके से सांपों का इस्तेमाल
PFA संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता की तरफ से अपनी शिकायत में कहा था कि गायक फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने गाने में सांपों का व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल किया है। एनिमल वेल्फेयर बोर्ड और प्रशासन से वीडियो शूट करने की परमिशन भी नहीं ली गई थी, न ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जब शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में अर्जी लगाई।

Maharashtra Board 10th Exam Result: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परिणाम आज जारी! रिजल्ट देखने से पहले ये 3 स्टेप्स जरूर जान लें
Maharashtra Board 10th Exam Result: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परिणाम आज जारी! रिजल्ट देखने से पहले ये 3 स्टेप्स जरूर जान लें

Back to top button