क्राइम्‌राष्‍ट्रीयवायरल

ड्राइवर की हड़ताल से ट्रक और बस के चक्के थमे,

 

Trucks and buses stopped due to driver’s strike. 

 

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘यार विलेजर’ गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, लोग हुए दीवाने

सत्य खबर, मध्यप्रदेश( प्रमोद व्यास) :

देशभर से लेकर मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवर से लेकर बस ड्राइवर ने हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है ।

नव वर्ष के पहले ही दिन हुई हड़ताल से आम जनता बेहद परेशान हो गई है। अब टैंकर द्वारा की जाने वाली ईंधन की सप्लाई पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं ।यदि हड़ताल खत्म नहीं हुई तो कुछ देर के बाद पेट्रोल और डीजल की किल्लत होने लगेगी।

Rental Wives of Thailand: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत बीवियां, लगती है बोली

महाकाल मंदिर उज्जैन से लेकर ओम्कारेश्वर और अन्य देवालयों में दर्शन के लिए आने वाली देशभर की जनता परेशान हो रही है। सड़कों पर चारों तरफ जाम लगा हुआ है और पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए नारेबाजी की जा रही है। ट्रक ड्राइवर का कहना है की हिट एंड रन कानून में बदलाव किया जाना चाहिए और जिस प्रकार से हिट एंड रन मामले में 10 लख रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का जो प्रावधान किया जा रहा है वह गलत है ,हम इतनी रकम कहां से लाकर देंगे ।

हमारी इतनी इनकम भी नहीं है इसलिए यह काला कानून खत्म कर हमें न्याय दिलाना चाहिए । इधर ट्रक और बस से लेकर अन्य वाहनों की हड़ताल को लेकर सरकारों के पास इनपुट था बावजूद इसके एहतियात इंतजाम नहीं किया गया, जिसकी परिणीति में अब नए वर्ष के पहले ही दिन जनता परेशान हो रही है।

Back to top button