हरियाणा

हरियाणा में 12 वर्षीय लडक़ी से ढाई किलो अफीम बरामद,जानिए कैसे आई काबू

सत्य खबर, हिसार ।
हिसार रेलवे स्टेशन पर 12 साल की लड़की को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़की के पास से 2.5 किलोग्राम अफीम मिली है। लड़की यह अफीम राजस्थान के जोधपुर जिले से लेकर आई थी। अफीम की कीमत करीब 5 लाख रुपए है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है लड़की अफीम किसे सप्लाई करने आई थी और जोधपुर से किस व्यक्ति ने इसे हिसार में माल सप्लाई करने भेजा। पुलिस ने नाबालिग लड़की पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम 6 बजे जीआरपी पुलिस हिसार रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान ESI बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, महिला पुलिस कर्मी विजय लक्ष्मी, महिला सिपाही मुकेश, एसपीओ सुभाष चन्द्र, एएसआई आरपीएफ असलम खान, आरपीएफ सिपाही दीपक चेकिंग कर रहे थे।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के पास ऐक्सलरेटर के पास मुखबिर ने सूचना दी कि एक लड़की जोधपुर (राजस्थान) से आई है और उसने नीले रंग का लोवर व सफेद काली चैकदार शर्ट पहनी हुई है। जिसके पास नीले रंग का पिट्ठू बैग है, जिसमें अफीम हो सकती है।

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर लिफ्ट के पश्चिम साइड पत्थर के लड़की बैंच पर बैठी हुई है। जो जोधपुर राजस्थान से अफीम लाकर हिसार में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए आई है। यदि तुरंत रेड की जाए तो लड़की को अफीम सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर जीआरपी अलर्ट हो गई।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इसके बाद डीएसपी राजेश कुमार को सूचना दी गई। जीआरपी ने एक टीम बनाई और लड़की को काबू कर लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अफीम निकली। बाद में इसका वजन करवाया गया जो करीब 2.5 किलो निकली। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।

Back to top button