हरियाणा

हरियाणा पुलिसकर्मी बन अवैध वसूली करते दो गिरफ्तार

सत्य खबर, सोनीपत।
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के रहने वाले दो नटवरलाल पुलिस इंस्पेक्टर बनकर सोनीपत में कार चालक से वसूली करते पकड़े गए। दोनों इसराना के गांव पूठर के रहने वाले हैं। वसूली करने वाला एक ड्राइवर है तो दूसरा किसान है। दोनों को सोनीपत की सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकली पिस्तौल व वर्दी भी बरामद की। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि सेक्टर-23 के 100 फुट रोड पर दो युवक पुलिस की वर्दी में वाहन चालकों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे हैं। सूचना के बाद सोनीपत शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को आता देख युवक वहां से जाने लगे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

टीम ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान पानीपत के गांव पूठर के रहने वाले नरीन और राकेश के रूप में बताई। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वाहन चालकों और अन्य लोगों को डरा-धमकाकर रुपए वसूल करते हैं।

कार चालक से वसूली करते पकड़े गए गांव पूठर निवासी नरीन के पिता जसमेर सिंह करीब तीन से चार साल पहले SIT पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। नरीन का छोटा भाई अमेरिका गया हुआ है। नरीन मछरौली रोड स्थित एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर है। वहीं, दूसरी तरफ राकेश अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी करता है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button