ताजा समाचार

चुनाव से एक दिन पहले पाकिस्‍तान में 2 बड़े धमाके, 26 की मौत

Two big blasts in Pakistan a day before elections 26 killed

सत्य खबर/ नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव होने हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को एक नहीं बल्कि दो जगहों पर बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इन धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. बलूचिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए. एक राजनीतिक दल और एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय पर बम विस्फोट हुए.

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जान अचकजई ने कहा कि पहला हमला बलूचिस्तान प्रांत के पशिन जिले में हुआ. हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाद में बुधवार को, बलूचिस्तान के किला सैफुल्ला शहर में राजनेता फजलुर रहमान की जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी के चुनाव कार्यालय में एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए।

किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली
पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले हुए इन हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर इजाज ने बम विस्फोटों की निंदा की। देश में, विशेषकर बलूचिस्तान में हाल ही में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बाद शांति सुनिश्चित करने के लिए पूरे पाकिस्तान में हजारों पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद बमबारी हुई।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

प्रांत में तालिबान की मजबूत स्थिति
अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर स्थित गैस समृद्ध बलूचिस्तान प्रांत दो दशकों से अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों द्वारा विद्रोह का केंद्र रहा है। बलूच राष्ट्रवादी शुरू में प्रांतीय संसाधनों में हिस्सा चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्वतंत्रता के लिए विद्रोह शुरू कर दिया। पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों की भी प्रांत में मजबूत उपस्थिति है।

Back to top button