राष्‍ट्रीयहरियाणा

हरियाणा में सडक़ दुर्घटना में गई दो विद्यार्थियों की जान

सत्य ख़बर, हिसार ।

हिसार में कैंप चौक के पास एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे में चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचऐयू) के छात्र समेत दो की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

मृतकों की पहचान सिरसा के गांव खेड़ी निवासी समीर सहारण और राजस्थान के बहरोड निवासी कौशल दीप के रूप में हुई है। कौशल दीप एलपीयू यूनिवर्सिटी पंजाब का छात्र था। पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना देकर हिसार बुलाया है। पुलिस के मुताबिक सिरसा खेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय समीर सहारण एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है, जो कि गोवा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। इनके पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। समीर के चाचा राजवीर का कहना है कि उनका भतीजा विदेश जाना चाहता था। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय समीर अपने दोस्त कौशल दीप के साथ मंगलवार रात को अपने किसी दूसरे साथी की बुलेट बाइक लेकर एचऐयू हॉस्टल से निकला था। बताया जा रहा है कि समीर के पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी से भी कुछ दोस्त आए हुए थे। वे दूसरी कार में थे। समीर और कौशलदीप दोनों बाइक पर कैंप चौक की तरफ आ रहे थे। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। हादसे के बाद दोनों को को राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉकटरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। दोनों हैल्मेट नहीं पहने थे। उनकी जान सिर में लगी चोटों की वजह से हुई है। परिजनों का कहना था कि हैल्मेट पहना होते तो शायद जान नहीं जाती। छात्र समीर की मौत की सूचना मिलने पर एचऐयू के टीचर्स नागरिक अस्पताल में पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में परिजनों व अन्य विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि समीर पढ़ाई में होशियार था और हॉस्टल में भी सभी साथियों के साथ हस मुख रहता था।

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button