ताजा समाचार

दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत

सत्य खबर /नई दिल्ली:

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास पावर प्वाइंट पेट्रोल पंप से डीजल लेते समय हाईवे पर चढ़ते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दूसरे ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को बचाया और उसके शव को उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर नरसिंहपुर गांव के पास पावर प्वाइंट पेट्रोल पंप से ट्रक चालक अतुल कुमार डीजल लेकर जैसे ही हाईवे पर चढ़ रहा था, तभी बिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ट्रक चालक अतुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और वह ट्रक में फंस गया।

सूचना के बाद सदर कोतवाली थानाध्यक्ष गगनराज सिंह तुरंत वहां पहुंचे और क्रेन मंगवाई और किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर ट्रक परिचालक की सूचना पर तत्काल सूचना मृतक निवासी बख्तावर गौढ़ी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को दी गई। इस टक्कर में दो लोग मामूली रूप से घायल भी हो गए.

ट्रक चालक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन बहराइच से घटनास्थल के लिए रवाना हो गये और उसके परिवार में कोहराम मच गया.

इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि देर रात ट्रक चालक अतुल कुमार बिहार से आ रहा था और पावर प्वाइंट पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था. तेल भरवाने के बाद वह सर्विस रोड से हाईवे पर चढ़ रहा था। बिहार की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक अतुल कुमार साइड में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गयी. किसी तरह चालक के शव को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Back to top button