गुरुग्राम की सोहना घाटी में असंतुलित कार खाई में गिरी नहीं खुला एयरबैग,वकील की गई जान।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के सोहना तावडू घाटी मोड पर एक कार का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना घट गई। जिसमे एक शादी समारोह से लौट रहे वकील की कार गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वहीं कार के खाई में पलटने से उसके साइड के एयर बैग खुल गए, लेकिन सामने वाला एयर बैग नहीं खुला। जब राहगीरों ने कार को खाई में गिरते देखा तो तुरन्त घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार चालाक वकील की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पंकज मेरठ में अपनी वकालत करता था व दिल्ली के शकर पुर लक्ष्मी नगर में रहता था। यह हादसा मंगलवार की अलसुबह हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार पंकज एडवोकेट तावडू में शादी समारोह में आया था। जब वह सुबह वापस दिल्ली घर लौट रहा था। जब उसकी कार तावडू से सोहना घाटी में नीचे की तरफ आ रही थी। सोहना घाटी के समीप मोड पर उसकी कार का संतुलन बिगड़ा गया और कार गहरी खाई में नीचे जा गिरी। इसकी जानकारी आसपास रहने वाले लोगों व राहगीरों ने पुलिस को दी। कार सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
थाना पुलिस का कहना था कि शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। कार चालक की मौत सिर में चोट लगने के कारण बताई जा रही है। वही कार के फ्रंट वाला एयरबैग नहीं खुलने से कार चालक का बचाव नहीं हो पाया। जबकि साइड के एयर बैग खुल गए थे।