बेकाबू कैंटर ने जींद में 16 लोगों को किया घायल, जानिए कैसी है घायलों की हालात
सत्य खबर,जींद ।
जींद में कैथल रोड पर कैंटर बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरा और पेड़ से जा टकराया। जिससे उसमें सवार 9 महिलाओं समेत 16 लोग घायल हो गए। जींद-कैथल रोड पर हुए इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बालू गांव से एक कैंटर में 25 से 30 लोग तेरहवीं के लिए जींद आ रहे थे। जब कैंटर शाहपुर गांव के पास पहुंचा तो अचानक बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गया। हादसा होते ही पीछे बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को कैंटर से बाहर निकालना शुरू कर दिया और एंबुलेंस या जो भी वाहन मिला, उससे अस्पताल ले जाने लगे।
चालक बालू निवासी सुरेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है। करीब 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है।
इस हादसे में बाला पत्नी पाले राम, कमलेश पत्नी रमेश, किताबो पत्नी कृष्ण, बाला देवी, जिले सिंह, सतीश, बलवान, धोला राम, ज्योती, सुदेश पत्नी मदन, कृष्णा पत्नी सीताराम, सतबीर पुत्र सीताराम, ओमी पत्नी लीलाराम, मंगती देवी, मीना पत्नी मनी राम, महेंद्र सिंह निवासी कैथल, संतरी पत्नी महेंद्र सिंह घायल हुए हैं। ये सभी कैथल के रहने वाले हैं। घायल जिले सिंह ने बताया कि गांव बालू निवासी बलवान के जीजा की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। जिसकी 13वीं बुधवार को थी। सभी कैंटर में सवार होकर हनुमान नगर की तरफ आ रहे थे। अचानक से सड़क पर कोई पशु आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।
हादसे के बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थाना के एसआई रवि ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।