राष्‍ट्रीय

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्ट की हरियाणा के इस अधिकारी को अपना निजी सचिव बनाने की इच्छा

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।    

केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नजर हरियाणा के एचपीएस अधिकारी पर है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री को निजी सचिव की जरूरत है, जिसके चलते केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पत्र भेजकर अधिकारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। सीएस ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर की राय मांगी है।

खट्टर के मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के एसपीएस अधिकारी हितेश यादव को अपने कार्यालय में अतिरिक्त निजी सचिव नियुक्त करना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारी के संबंध में जानकारी मांगी गई है।

एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान एचपीएस हितेश यादव को मुख्यमंत्री के एडीसी (टूर) की जिम्मेदारी दी थी। हितेश इससे पहले भिवानी जिले के एएसपी के पद पर तैनात थे। हरियाणा के तत्कालीन मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से उनकी नियुक्ति के संबंध में देर रात आदेश जारी किए गए।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

केंद्रीय मंत्रालय ने हितेश यादव की शैक्षणिक योग्यता और पिछली पोस्टिंग का ब्यौरा मांगा है, जिसमें अधिकारी का जीवन परिचय, अधिकारी की सतर्कता और अनुशासनात्मक स्थिति और मेजर, माइनर पेनाल्टी सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), अधिकारी का कैडर क्लीयरेंस, ऑफिस मेमोरेंडम नंबर डीओपीटी-दिशानिर्देश दिनांक 07.11.2022 के अनुसार किसी भी मंत्री के कार्यालय में अधिकारी द्वारा दी गई पिछली सेवाओं का ब्यौरा शामिल है।

इसके अलावा, मंत्री के निजी स्टाफ में सह-अवधि के आधार पर प्रतिनियुक्ति के लिए नियुक्ति की शर्तें और नियम जिसके आधार पर नियुक्ति की जानी है, अधिकारी को मिलने वाला वर्तमान वेतन और परिलब्धियां और डीओपीटी का वेतनमान भी मांगा गया है।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के विधि विश्लेषक हेमंत कुमार कहते हैं कि आम तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं। राज्य सेवा के अधिकारी अंतर और प्रतिनियुक्ति कैडर पर जा सकते हैं। लेकिन राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को आम तौर पर इस तरह से किसी मंत्री का अतिरिक्त निजी सचिव नियुक्त नहीं किया जाता।

फिर भी यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निर्भर करेगा। लेकिन बहुत कुछ केंद्रीय मंत्री और अधिकारी की इच्छा के साथ-साथ राज्य सरकार की इच्छा पर भी निर्भर करता है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

हरियाणा के नारनौल निवासी हितेश यादव डॉक्टर भी हैं। हितेश ने मेडिकल लाइन से अपनी पढ़ाई शुरू की। इसके बाद उन्होंने एचपीएस की तैयारी शुरू की और 2011 में उन्हें सफलता मिली। उनकी पत्नी पंखुड़ी कुमारी भी एचपीएस अधिकारी हैं। 2021 में हरियाणा सरकार ने पति-पत्नी दोनों को पदोन्नत कर एएसपी के पद पर नियुक्त किया।

Back to top button