ताजा समाचार

संयुक्त किसान मोर्चा ने की कल शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा,जानिए वजह

सत्य ख़बर,चण्डीगढ़ ।       

आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा द्वारा चण्डीगढ़ के किसान भवन में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर के आगामी रणनीति की घोषणा करी गयी। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि आज शाम तक नवदीप सिंह, अनीश खटकड़, गुरकीरत सिंह की रिहाई नहीं हुई तो कल सुबह शम्भू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम किये जायेंगे, पिछले 28 दिनों से अनीश खटकड़ जेल में आमरण अनशन पर हैं और उनकी स्थिति नाजुक है, यदि उनकी सेहत को नुक्सान हुआ तो उसके लिए हरियाणा सरकार ज़िम्मेदार होगी।

प्रशासन द्वारा दोनों मोर्चों पर बिजली, पानी, सफाई, फायर ब्रिगेड जैसी मूलभूत सुविधाएं भी आंदोलनकारियों को नहीं दी जा रही हैं जिस से किसानों में भारी नाराजगी है। किसान नेताओं ने बताया कि भाजपा व उनकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं से सवाल पूछने का अभियान शांतिपूर्ण चल रहा है और भाजपा नेता किसानों के सवालों से भाग रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा व उनकी सहयोगी पार्टियों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी गाँवों में सवाल किए जाएंगे, उनसे पूछे जाने वाले सवालों की सूची दोनों मोर्चों ने तैयार करी है।

किसान नेताओं ने बताया कि जब भाजपा नेताओं से किसान सवाल पूछते हैं तो अक्सर जवाब आता है कि ये ऊपर का मामला है और दिल्ली में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता ही इन सवालों का जवाब दे सकते हैं, दोनों मोर्चो ने तय किया कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खुले बहस के चैलेंज को स्वीकार करते हैं और उसके लिए 23 अप्रैल के दिन किसानों की तरफ से तय किया गया है। किसान नेताओं ने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा-पंजाब में यात्राओं का आयोजन कर के बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। किसान नेताओं ने कहा कि माननीय हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा करी गयी हिंसा व शुभकरण सिंह की हत्या की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में हरियाणा पुलिस के अधिकारी को शामिल करना उचित नहीं है क्योंकि इस मामले में हरियाणा पुलिस स्वयं आरोपी है, पीड़ित किसानों को हरियाणा पुलिस की जाँच से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक व मौलिक अधिकार है, हम माननीय कोर्ट से निवेदन करते हैं कि कौमी इंसाफ मोर्चे को जबरदस्ती उठाने के फैंसले पर पुनर्विचार करे और प्रशासन भी आंदोलनकारियों के साथ किसी भी तरह की तानाशाही न करे।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य तौर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अभिमन्यु कोहाड़, मंजीत सिंह घुमाना, सुखजीत सिंह, लखविंदर सिंह औलख, जंगसिंह भटेडी, बलदेव सिंह सिरसा, चमकौर सिंह, सतनाम बहरू, तेजवीर सिंह, कुलविंदर सिंह पंजोला आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button