UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

UP News: अब अगर किसी के पास घर में कार पार्क करने की जगह नहीं है और वह अपनी गाड़ी रात में सड़क पर खड़ी करता है तो उसे शुल्क देना पड़ेगा। नगर निगम अब कुछ स्थानों को केवल रात की पार्किंग के लिए आरक्षित करेगा। यह नियम फिलहाल 17 बड़े शहरों में लागू किया गया है।
फ्लाईओवर के नीचे और खाली जगहों का होगा इस्तेमाल
शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए अब फ्लाईओवर के नीचे भी पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। खास मौकों जैसे त्योहारों और मेलों में यह व्यवस्था और अधिक सक्रिय होगी। नगर निगम अब हरे क्षेत्रों में पार्किंग का ठेका नहीं देगा जिससे हरियाली बनी रहे।
पीपीपी मॉडल से बनेगी आधुनिक पार्किंग
नई योजना के तहत पीपीपी मॉडल पर पार्किंग विकसित करने के लिए लाइसेंस भी दिए जाएंगे। रेलवे स्टेशन बस अड्डे स्कूल कॉलेज दफ्तर और अस्पतालों के पास पार्किंग का बंदोबस्त किया जाएगा। बड़े पार्किंग स्थल पर कार वॉश की भी सुविधा होगी और मल्टी लेवल पार्किंग विदेशों की तर्ज पर बनाई जाएगी।
बिना लाइसेंस पार्किंग चलाई तो लगेगा जुर्माना
अब कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर या खाली जमीन पर मनमाने ढंग से पार्किंग नहीं चला सकता। उसे इसके लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। पार्क के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग की भी अनुमति होगी लेकिन ऊपर की 95 प्रतिशत जगह को हरा रखना अनिवार्य होगा।
मोबाइल एप और फास्टैग से मिलेगी सुविधा
अब पार्किंग की जानकारी मोबाइल एप से मिलेगी और भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। पुराने और नए सभी पार्किंग स्थलों पर ई-चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। फास्टैग से भुगतान का विकल्प भी शुरू किया जाएगा। विशेष समय पर अलग-अलग दरें होंगी और विकलांगों के लिए अलग से स्थान आरक्षित रहेगा।