हरियाणा में नशेड़ी युवाओं का पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो वायरल
सत्य खबर,नई दिल्ली: फरीदाबाद में पुलिस कर्मचारियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस कर्मी स्विमिंग पूल में हुडदंग कर रहे युवकों को रोकने गए थे। वहां पर भड़के युवकों ने पुलिस के जवानों को थप्पड़ तो जड़े ही, साथ में जूतों से भी धुनाई की।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कर्मियों को हुड़दंगाबाजों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार वारदात थाना खेड़ी पुल इलाके में 21-22 मार्च की रात की बताई गई है। 12 दिन बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को इसका पता चला।
दरअसल, डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी कि एक स्विमिंग पूल में शराब पीकर युवक हंगामा कर रहे हैं। पुलिस टीम शराबी युवकों को रोकने और पकड़ने के लिए गई थी। वहां पर पुलिस ने युवकों से सवाल जवाब किए तो वे पुलिस से ही भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस के दो जवान, जाे कि डायल 112 की गाड़ी पर तैनात थे, युवकों से बातचीत कर रहे हैं। युवक पुलिस से शुरू में तो बहस करते हैं, लेकिन साथ ही धक्कामुक्की भी करने लगते हैं। युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं।
पुलिस उनसे बचने के लिए कई बार पीछे हटती है, लेकिन युवक पुलिस पर हमला कर देते हैं। उन पर थप्पड़-मुक्के तो बरसाते ही हैं, साथ में उनको जूते से मारते हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने पुलिस कर्मियों से हुई मारपीट की पुष्टि की है। वारदात को लेकर उन्होंने कहा कि वायरल हो रही इस वीडियो के मामले में केस दर्ज कर 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस वारदात में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थी। पुलिस केस से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।