हरियाणा

दिव्य गीता महोत्सव को लेकर विजयपाल सिंह ने ली समाजसेवियों की बैठक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 मार्च से नगर की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग समारोह को लेकर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह आहलुवालिया ने रविवार को पुरानी अनाज मंडी में नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक ली।

इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में विजयपाल सिंह ने सफल आयोजन के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उनके सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी ड्यूटिओं के अनुसार कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस सत्संग समारोह में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा और तीनों दिन सांय साढ़े 3 से 6 बजे तक गीता मनीषी अपने मुखारविंद से दिव्य गीतामृत बरसाएंगे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए पुरानी अनाज मंडी को 3 भागों में बांटकर व्यवस्थाएं की गई हैं। सबसे पहले भाग में विशाल सत्संग पांडाल बनाया गया है, दूसरे भाग में तीनों दिन अटूट भंडारे की व्यवस्था रहेगी और तीसरे भाग में वाहन पार्किंग बनाई गई है। इसके लिए बुधवार 13 मार्च को दोपहर 1 बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा ऐतिहासिकि नागक्षेत्र मंदिर से प्रारंभ होकर कथास्थल पर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में सबसे अहम बात यह रहेगी कि यात्रा में 1100 महिलाएं कलश उठाएंगी। इसी दिन जीओ गीता प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 14 मार्च को रक्तदान शिविर एवं दिव्यांग सहायता पंजीकरण शिविर तथा शुक्रवार 15 मार्च को दिल के रोगों की जांच शिविर लगाया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग व कुलबीर खर्ब, पालिका अध्यक्ष सेवाराम सैनी, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, बंधु सेवा संघ के अध्यक्ष साधुराम बंधु, श्री एसएस जैन सभा के अध्यक्ष सूरजभान जैन, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान, मार्किट कमेटी उपाध्यक्ष शिवचरण गर्ग, जेसीज के संजीव शर्मा, जीओ गीता के रवि थनई, श्री कृष्ण कृपा परिवार से राधेश्याम अरोड़ा व डा. अशोक गर्ग, उड़ान गु्रप से एडवोकेट सुशील वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अश्वनी सैनी, पिल्लूखेड़ा मार्किट कमेटी अध्यक्ष सतप्रकाश गुप्ता व श्री सतनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल भोला मौजूद थे।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button