विक्रांत मैसी ने धर्म को लेकर दिया चौंकाने वाला बड़ा बयान
सत्य खबर/नई दिल्ली:
’12वीं फेल’ के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी कॉफी पॉपुलर हो गए हैं. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में एक्टर के काम को काफी सराहना मिली थी. एक बार फिर विक्रांत मैसी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने धर्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
इस एक्टर ने अब धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है
दरअसल, हाल ही में विक्रांत अनफिल्टर्ड बाय सैमडिश शो में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे परिवार से हैं जहां सभी लोग अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं।
बताया कि भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया था
एक्टर का कहना है कि मेरे भाई का नाम मोईन है. उन्होंने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया. यह एक बहुत बड़ा कदम था. मेरे माता-पिता ने एक बार भी उसे ऐसा करने से नहीं रोका। हालाँकि, मेरे रिश्तेदारों ने इस पर आपत्ति जताई। लेकिन मेरे माता-पिता ने उनसे कहा कि यह उनका अधिकार है. वह अपना निर्णय स्वयं ले सकता है।
कहा- ‘ये सब इंसानों ने बनाया है…’
एक्टर आगे कहते हैं कि मेरे पिता ईसाई हैं और मेरी मां सिख हैं. इसलिए मैंने बचपन से ही अपने घर में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोगों को देखा है। ऐसे में मैं बहुत सोच में पड़ गया कि आखिर धर्म क्या है? मैंने बचपन से ही इस धर्म को लेकर बहस होते देखी है. तब मुझे एहसास हुआ कि ये सब इंसानों ने बनाया है. एक्टर ने कहा कि अलग-अलग धर्म होने के बावजूद हमारे घर में सभी लोग दिवाली की पूजा करते हैं क्योंकि हम बचपन से इसे देखते आ रहे हैं. यह मेरी जीवनशैली रही है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत जल्द ही एकता कपूर की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, जिसका नाम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है। यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी गुजरात राज्य के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई भयानक घटना पर आधारित है।