Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा के जुलाना सीट से पहली बार विधायक बनीं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि सेना अपने प्राणों की आहुति देकर देश पर हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। विनेश ने एक पोस्ट में लिखा कि मां भारती की रक्षा और हमारी सुरक्षा और शांति के लिए इस लड़ाई में सेना का जोश और वीरता काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान सेना को हर कदम पर सुरक्षित रखें और उन्हें जल्द विजय मिले। उन्होंने ‘जय हिंद वंदे मातरम्’ के नारे के साथ अपनी बात खत्म की।
कुमारी शैलजा ने कहा- आतंकवाद का खात्मा जरूरी
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जहां भी पनपे उसे जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है और यह राष्ट्रहित में है। कुमारी शैलजा ने यह भी कहा कि 22 अप्रैल की दुर्भाग्यपूर्ण रात के बाद से कांग्रेस पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम पर हम सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय एकता का समय है और पूरा देश एकजुट है। उन्होंने इस अभियान में लगे सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है।
भारत की सुरक्षा से बड़ा कोई प्रश्न नहीं।
आतंकवाद जहाँ से भी उपजे—उसका निर्मूलन राष्ट्रीय हित में आवश्यक और अनिवार्य है। इस लड़ाई में कोई समझौता नहीं हो सकता।
22 अप्रैल की दुर्भाग्यपूर्ण रात से ही कांग्रेस पार्टी स्पष्ट कर चुकी है कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम में…
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) May 7, 2025
बजरंग पुनिया ने भी सेना को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता और ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जय हो, विजय हो, जय हिंद की सेना, जय हिंद।” बजरंग पुनिया ने इस तरह अपने देशप्रेम और सेना के प्रति आभार को व्यक्त किया। गौरतलब है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट दोनों ही हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। दोनों ही खिलाड़ी अपनी आवाज समय-समय पर देश से जुड़े मुद्दों पर उठाते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने सेना के साथ खड़े होकर देशभक्ति का उदाहरण पेश किया है।
सेना का जवाब आतंकवादियों को पड़ा भारी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में 9 ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकियों के अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के बाद देश भर में सेना की बहादुरी की सराहना हो रही है और सभी राजनीतिक दल एक सुर में सेना के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने जिस प्रकार बिना किसी राजनीति के सेना के साथ खड़े होने की बात कही है वह राष्ट्रीय एकता और समर्थन का अच्छा उदाहरण है।