हरियाणा

गुरुग्राम का है बॉलीवुड स्टार सलमान के घर फायरिंग करने वाला विशाल उर्फ कालू

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

बीते रोज बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग करने वाले 2 शूटरों में से एक विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला कालू लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में शामिल गैंगस्टर रोहित गोदारा का करीबी बताया जा रहा है।
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम भी विशाल उर्फ कालू के महावीरपुरा स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची है। हालांकि उनके घर पर ताला लगा हुआ है। विशाल का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
वहीं जानकारी मिली कि विशाल फरवरी माह में आखिरी बार घर आया था। उसके बाद 29 फरवरी को उस पर बुकी सचिन के कत्ल का इल्जाम लगा। 10वीं तक पढ़ाई करने वाले विशाल पर 5 मामले दर्ज हैं। उसके 2 बड़े भाइयों में एक पेंटर तो दूसरा आपराधिक किस्म का है। इस समय उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है।

पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि शुरुआत में विशाल पर बाइक चोरी और फायरिंग जैसे मामले दर्ज हुए और जेल जाने के बाद वह गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आ गया। यहीं से उसने बड़ी वारदातें करनी शुरू कर दी।
गुरुग्राम के रहने वाले बुकी और स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की 29 फरवरी की रात रोहतक के लाखनमाजरा में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सचिन गोदा अपनी मां और पत्नी के साथ पंजाब में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस ने होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से शूटर की पहचान कर रही थी।
वहीं इस घटना की जिम्मेदारी भी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली थी। इसमें भी कालू का नाम सामने आया था। हरियाणा पुलिस की टीमें विशाल उर्फ कालू को काफी समय से तलाश कर रही है।

Back to top button