हरियाणा में नकली व जहरीली शराब का गोदाम पकड़ा
हरियाणा के सोनीपत में कुख्यात शराब तस्कर भूपेंद्र दहिया के एक और गोदाम को पुलिस ने पकड़ा है। गोदाम के अंदर काफी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी, देसी, विदेशी नकली व जहरीली शराब मिली है। इसकी कीमत 28 लाख 4 हजार 800 रुपए बताई गई है। इससे पहले बुधवार को इसके एक दूसरे गोदाम से 26 लाख 25 हजार 130 रुपए की अवैध शराब जब्त हुई थी। दो दिन में दो गोदामों से 54 लाख 30 हजार रुपए कीमत की शराब पकड़ी जा चुकी है।
थाना खरखौदा में शराब तस्कर के खिलाफ दर्ज दूसरी FIR में स्पष्ट लिखा गया कि पकड़ी गई शराब में नकली व जहरीली शराब भी है। बता दें कि कोरोना काल में जहरीली शराब पीने से सोनीपत में 30 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। 24 घंटे में पकड़ी गई शराब में जहरीली, नकली व एक्सपायरी डेट की शराब भी शामिल है। इसी बीच भूपेंद्र दहिया ने पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया है। दावा किया कि वह तीन साल से काम छोड़ चुका है।
एक्साइज विभाग कटघरे में
सोनीपत जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, इसको लेकर एक्साइज विभाग भी कटघरे में आ गया है। शराब की अवैध बिक्री रोकने की जिम्मेदारी इस विभाग पर है, लेकिन इनकी टीमों को तो पुलिस को बुलाना पड़ रहा है। इस बीच बहालगढ़ थाना क्षेत्र में भी शराब से भरी एक होंडा अमेज कार को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें से 75 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद हुई है।
FIR के अनुसार सोनीपत सेक्टर 27 क्राइम यूनिट की एक टीम खरखौदा में सैदपुर चौक के पास मौजूद थी। इसी बीच HC हरेंद्र को मुखबीर ने सूचना दी कि भूपेन्द्र दहिया (कुख्यात शराब तस्कर) निवासी गांव सिसाना, इसके रिश्तेदार सोनू व मोनू निवासी जसौरखेड़ी, झज्जर ने जाटौला फैक्टरी एरिया में सुमित सिंह का एक गोदाम किराये पर ले रखा है। इसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब व बियर दूसरे राज्यों मे सप्लाई करने के लिए रखी हुई है।
हरेंद्र के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों के साथ एक्साइज विभाग को भी दी और मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने जाटौला में फैक्ट्री एरिया मे बने गोदाम में रेड की। तब तक वहां पर एक्साइज अधिकारी श्रीभगवान भी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। गोदाम का दरवाजा खुला हुआ मिला। छापामार टीम ने अंदर जाकर चैक किया तो काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, देसी शराब, विदेशी शराब, नकली व जहरीली शराब मिली।
गोदाम से मिला शराब का जखीरा
पुलिस के अनुसार गोदाम में शराब मार्का एब्सोलुट वोडका की 2 पेटी (24 बोतल), वैलैन्टाईन की एक पेटी (12 बोतल), कार्गमोर की 10 पेटी ( 60 बोतल), बोम्बे सफारी की 8 बोतल, मन्की सौल्डर की 10 पेटी (60 बोतल), CIROC VODKA 1 पेटी (12 बोतल), OLD MONK की 36 पेटी (432 बोतल), JAMESON TRIPPLE की 17 पेटी (204 बोतल), JACK DANIEL की 7 पेटी (84 बोतल), SINGLETON 12 YEAR की 4 पेटी (24 बोतल) मिली।
गोदाम से ही ROYAL STAG की 6 पेटी (72 बोतल), BIG HEAT की 10 पेटी (120 बोतल), BIG HEAT की 1125 पेटी पव्वा (54000 पव्वे), IMEPRIAL BLUE की 1 पेटी (12 बोतल), RACE-7 की 158 पेटी पव्वे (7584 पव्वे), मार्का शराब की कुल 1396 पेटी व JACK DANIEL की 106 पेटी कैन (1272 बोतल कैन), Tuborg की 24 पेटी कैन (576 बोतल कैन), किंगफिशर की 8 पेटी (96 बोतल), Jinberg की 6 पेटी (72 बोतल) बियर की कुल 144 पेटियां मिली।
सैंपल लेकर लैब को भेजे गए
खरखौदा में दर्ज FIR में बताया गया है कि गोदाम से बरामद शराब में से एक-एक सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। बाकी बची बरामद नकली व जहरीली शराब और बियर को बतौर पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर भूपेन्द्र दहिया, सोनू ,मोनू व सुमित के खिलाफ धारा 420, 273 IPC और 61-4-20 EXCISE ACT के तहत केस दर्ज किया गया है।
शराब कारोबारी भूपेंद्र बोला…बेवजह नाम घसीट रही पुलिस
सिसाना के शराब ठेकेदार भूपेंद्र दहिया का कहना है कि खरखौदा में लाखों रुपए की जो अवैध रूप से शराब पकड़ी गई है, पुलिस इस मामले में मेरा नाम बेवजह से घसीट रही है। जबकि मेरा इस शराब से कोई लेना-देना नहीं है और मैने 3 साल से शराब संबंधित कार्य छोड़ा हुआ है। उसका किसी भी शराब के ठेके से कोई लेन देन नहीं है।
इस बारे में मैने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की है और कहा है कि इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करें। जिस व्यक्ति की वास्तव में शराब है उसका पर्दाफाश करें। मुझे झूठे मुकदमे में ना फंसाए।