मौसम अपडेट: जानिए आपके राज्य को कब मिलेगी गर्मी से राहत
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
पिछले दो दिनों से उत्तरी भारत में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने तो इसके चलते रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम ताममान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीटवेव चलने से लोगों को परेशानी आ सकती है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज धूप रही. हालांकि, शाम को बादल दिखने से लगा कि मौसम में बदलाव हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
देश के जिन राज्यों में लू का प्रकोप है, उनमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजारत शामिल हैं. इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहा. लू भी जमकर चली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन तक लू से निजात मिलने के आसार कम ही हैं. यानि लू कुछ दिन तक लोगों को यूं ही परेशान करती रहेगी.
IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. 20 से 22 मई तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इस दौरान भी अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म तेज हवाएं चलेंगी.
स्काईमेट के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोई मौसमी गतिविधि नहीं होने की वजह से तापमान अत्यधिक बढ़ गया है. तापमान कई जगहों पर 46 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री रह सकता है.
रात को भी गर्मी से राहत नही
फिलहाल रात का तापमान भी 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है. शनिवार को हीट इंडेक्स 44 डिग्री रहा. अगले दो दिन तक यह बढ़कर 46 से 47 डिग्री तक हो सकता है. लगातार इस तरह की गर्मी में रहने से व्यक्ति की गर्मी सहने की क्षमता भी कम हो जाती है. बॉडी लगातार गर्मी को सहने में असमर्थ होती है और कई तरह से रिएक्ट करने लगती है.