सत्य खबर, नई दिल्ली ।
देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्य पूर्वी भारत के कई जगहों पर अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. उत्तराखंड में फिर मौसम बदलने वाला है. यहां पर अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि, पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आठ सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, मानसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 12 सितंबर तक बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी कर्नाटक के बीदर, कलबुरगी, कोप्पल, रायचूर और पहाड़ी जिले कोडागु में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, बेल्लारी, विजयनगर, हसन, कोलार, मांड्या, मैसूरु, रामानगर, शिवमोग्गा और तुमकुरु के दक्षिण जिलों में अच्छी बारिश होगी.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
गंगीय पश्चिम बंगाल,ओडिशा, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में गुरुवार को बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में शनिवार और छत्तीसगढ़ में गुरुवार को तेज बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गोवा में भी आज बारिश की संभावना है. आज पूर्वी यूपी में गरज के साथ होनी की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में कल तेज बारिश हो सकती है.