Amit Shah के इंटरव्यू में क्या कहा और राहुल गांधी पर किए गए प्रश्न, क्या यह बड़ी राजनीतिक चर्चा का बनेगा कारण?
इंटरव्यू में Amit Shah ने कहा, “Narendra Modi जो कहते हैं वो करते हैं. BJP ने कहा था कि हम धारा 370 हटाएंगे. वो हटा दी गई. हमने GST के बारे में कहा था, हम ले आए. हमने कॉमन सिविल कोड लाने की बात की थी. हम इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की, हम जो कहते हैं वो करते हैं।
देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और आधे से ज्यादा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। चौथे चरण के लिए सोमवार को देश की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खास इंटरव्यू में दावा किया कि Rahul Gandhi जो कि अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से भी चुनाव हार जाएंगे. इसके अलावा Amit Shah ने Rahul Gandhi से 5 सवालों के जवाब भी मांगे हैं और उम्मीद जताई है कि वह चुनाव खत्म होने से पहले इनका जवाब देंगे.
हाल ही में रायबरेली में एक जनसभा करने वाले Amit Shah ने रायबरेली से चुनाव लड़ रहे Rahul Gandhi से 5 सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा, ”रायबरेली में भी मैंने Rahul से 5 सवाल पूछे थे और अब यहां से भी वही सवाल पूछ रहा हूं.” Shah ने आगे कहा, ”Rahul Gandhi को इन 5 सवालों का जवाब हां या ना में देना चाहिए. क्या वे तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं? क्या वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को वापस लाना चाहते हैं? चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करें या नहीं।”
आप प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं आये: Amit Shah
Amit Shah ने Rahul से पूछा, ”कृपया जवाब दें कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा क्यों नहीं लिया. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि क्या वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हैं या नहीं। उन्हें इन सवालों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. हमारा रुख स्पष्ट है. मुझे उम्मीद है कि वह चुनाव से पहले इन सवालों का जवाब देंगे।
चौथे चरण के चुनाव को लेकर Amit Shah ने कहा, ”लोकसभा चुनाव में NDA को सबसे ज्यादा फायदा इस चौथे चरण में ही होने वाला है. हम निश्चित तौर पर 400 का आंकड़ा पार करेंगे.” रायबरेली को लेकर दावा करते हुए Amit Shah ने कहा कि यहां से BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह चुनाव जीतेंगे. Rahul Gandhi का अमेठी जैसा हाल यहां भी होने वाला है.
Rahul Gandhi के वादे का कोई मूल्य नहीं: Amit Shah
Amit Shah ने कहा, ”Narendra Modi जो कहते हैं वो करते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि हम धारा 370 हटाएंगे.हटाया. हमने GST के बारे में कहा था, वो लाया गया. समान नागरिक संहिता लाने की बात हुई. इसकी शुरुआत उत्तराखंड से हुई. हम जो कहते हैं वो करते हैं।” उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi के वादे का कोई मोल नहीं है.
OBC मुसलमानों का आरक्षण खत्म नहीं होना चाहिए: Shah
सरकार बनने पर क्या BJP मुस्लिमों का SC-ST और OBC आरक्षण खत्म कर देगी, इस सवाल पर Amit Shah ने कहा, ”मैंने ये नहीं कहा कि हम SC-ST और OBC मुस्लिमों का आरक्षण खत्म कर देंगे. पिछड़ापन सर्वेक्षण के साथ-साथ ओबीसी जातियों जो मुस्लिम जातियां OBC हैं उनका आरक्षण समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन Congress ने इसमें सभी मुसलमानों को शामिल कर लिया है. यह गलत है। हमारे देश में पिछड़ापन धर्म के आधार पर तय नहीं होता. “पिछड़ी जातियों का निर्धारण उनकी शैक्षणिक योग्यता, आर्थिक स्थिति और सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर किया जाता है।”