ताजा समाचार

पीएम मोदी और भारत के टॉप गेमर्स के बीच क्या हुआ आज चलेगा पता

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

आगामी लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के टॉप इंडियन गेमर्स से मिले. हाल ही में हुई इस मुलाकात की हर तरफ चर्चा हो रही है. गेमिंग क्रिएटर्स के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ने देश में गेमिंग इंडस्ट्री के फ्यूचर को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने खुद VR, PC, कंसोल और मोबाइल गेमिंग में हाथ आजमाया. इसका एक टीजर पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. पीएम और गेमर्स के बीच हुई मीटिंग का फुल वीडियो आज सुबह साढ़े 9 बजे रिलीज किया जाएगा.

इंडिया के टॉप गेमर्स के साथ पीएम मोदी की बातचीत के टीजर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. कुछ ही घंटों में पीएम मोदी और गेमर्स के क्लिप को लाखों बार देखा गया. टीजर वीडियो में पीएम मोदी गेमर्स से दिलचस्प सवाल करते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कई तरह के गेम खेलकर खुद को इन क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट किया.

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

सुबह रिलीज होगा फुल वीडियो
देश-दुनिया के लोग पीएम मोदी और गेमर्स के फुल वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उभरते गेमर्स के लिए ये वीडियो बेहद खास होने वाला है. आज यानी 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पीएम मोदी और गेमर्स के बीच बातचीत का पूरा वीडियो प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा.

इन गेमर्स से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले टॉप गेमर्स में अनिमेष अग्रवाल (8bitThug), मिथिलेश पाटणकर (MythPat), पायल धरे (PayalGaming), नमन माथुर( SoulMortal), गणेश गंगाधर (SkRossi), तीर्थ मेहता और अंशू बिष्ट शामिल थे. पीएम मोदी से मुलाकात से उत्साहित इन सभी गेमर्स ने माना कि ‘प्रधानमंत्री भारत के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर हैं’.

गेमिंग इंडस्ट्री को मिलेगी उड़ान
यूथ के ई-गेमिंग के साथ कनेक्शन की वजह से गेमिंग कम्युनिटी के साथ पीएम मोदी की मीटिंग देश भर में चर्चा का विषय बन गई है. इन्वेस्ट इंडिया के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर देश का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है, जिसमें डेवलपमेंट की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं.

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

गेमिंग कम्युनिटी तक पीएम मोदी की पहुंच देश के डेवलपमेंट में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश है. गेमिंग कंपनियां भी प्रधानमंत्री की ऐसी एक्टिविटी से उत्साहित हैं क्योंकि इससे देश में गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ होगी.

Back to top button