राष्‍ट्रीय

सिवान के लिए क्या है तेजस्वी का मास्टर प्लान

सत्य समाचार/सिवान.

बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हम इस यात्रा के जरिए पूरे बिहार का दौरा करेंगे और सभी जिलों में रैलियां करेंगे. तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ से राजद नेता उत्साहित हैं.

इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कभी राजद का गढ़ रहे सीवान में रैली की, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे. यह इलाका कभी कुख्यात बाहुबली सैयद शहाबुद्दीन के लिए जाना जाता था. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से नजदीकी के कारण इलाके में उनका जबरदस्त दबदबा था. इसके बावजूद शहाबुद्दीन के परिवार से कोई भी इस रैली में शामिल नहीं हुआ. जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

शहाबुद्दीन का सवाल सुनकर तेजस्वी पलट गए.

लालू परिवार का शहाबुद्दीन से गहरा रिश्ता है. दिवंगत बाहुबली के बेटे ओसामा शहाब की शादी में लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव शामिल हुए थे. लेकिन हाल ही में शहाबुद्दीन का परिवार राजद में पूरी तरह से अलग-थलग हो गया है. रैली के बाद जब मीडिया ने तेजस्वी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने शहाबुद्दीन का नाम सुनकर मुंह फेर लिया और चलते बने.

शहाबुद्दीन के शूटर से निजी मुलाकात

जहां एक तरफ तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन से जुड़े सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ उनके शूटर न सिर्फ रैली के दौरान मंच पर मौजूद दिखे बल्कि राजद नेता ने उनसे अकेले में मुलाकात भी की. शहाबुद्दीन के खूंखार शूटर कहे जाने वाले मोहम्मद कैफ की तेजस्वी यादव से मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही सियासी पारा चढ़ गया है.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू ने राजद के जंगलराज काल का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक्स पर शूटर कैफ के साथ तेजस्वी की मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, राजद नए तेवर और अंदाज का दावा करता है लेकिन यह नए लेबल वाली उसी पुरानी शराब की बोतल की तरह है. बिहार में राजद को आपराधिक तत्वों का राजनीतिकरण करने का विशेष श्रेय जाता है। अपराधी राजद के मंच पर छुपकर नहीं चढ़ता बल्कि अकेले में भी दुष्कर्म करता है.

शहाबुद्दीन की पत्नी ने सीवान सीट पर दावा ठोका है

तेजस्वी यादव की रैली के बाद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि या तो वह या उनका बेटा ओसामा शहाब यहां से आगामी आम चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।

आपको बता दें कि शहाबुद्दीन ने 1996 से 2009 तक लगातार चार बार सीवान लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. इसके बाद राजद ने उनकी पत्नी हिना शहाब को मौका दिया. हिना 2009 से यहां से तीन बार चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें एक भी जीत नहीं मिली। तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन की मई 2021 में कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद इलाके में उनके परिवार का प्रभाव कम हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार राजद शहाबुद्दीन के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट न देकर चुनाव लड़ सकती है।

Back to top button