ताजा समाचार

गृह प्रवेश के कार्ड पर आखिर ऐसा क्या छप गया कि पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा

सत्य खबर,नई दिल्ली ।
झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना में एक व्यक्ति को गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर पार्टी विशेष के पक्ष में स्लोगन लिखवाना महंगा पड़ गया है. दरअसल चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना क्षेत्र निवासी पूरण कुशवाहा ने गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर राष्ट्रहित में मोदी को वोट करें का स्लोगन लिखवाया था.

सोशल मीडिया पर यह कार्ड धीरे-धीरे वायरल हो गया इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. उसके विरुद्ध रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर सीओ चितरपुर ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आईपीसी 1860 की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 A के तहत रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

मामला का अनुसंधान जारी

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

इस मामले में रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल पूरण कुशवाहा से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, वह फिलहाल बड़की पोना स्थित अपने घर में नहीं है.

रामगढ़ में चर्चा का विषय बना यह कार्ड

पार्टी विशेष के लिए गृह प्रवेश के कार्ड पर स्लोगन लिखवाने का यह मामला रामगढ़ समेत पूरे झारखंड में चर्चा में है. रामगढ जिला प्रशासन ने आम लोगों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने का आवाहन किया है. फिलहाल यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

Back to top button