सागर ठाकुर की जान लेने पर क्यों उतारू हो गए थे एल्विश यादव, सामने आई ये वजह
सत्य खबर/नई दिल्ली:
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नोएडा में सांप के जहर की तस्करी मामले में जहां उनके खिलाफ अभी कार्रवाई चल रही है, वहीं अब एक यूट्यूबर की पिटाई कर वह फिर से विवादों में आ गए हैं। दरअसल, शुक्रवार (8 मार्च) से एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने आठ-दस दोस्तों के साथ सागर ठाकुर नाम के यूट्यूबर को पीटते नजर आ रहे हैं.
वहीं, दिल्ली निवासी सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव और उसके कुछ साथियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एल्विश और उसके साथियों के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पिटाई का वीडियो खुद सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जहां वह ‘मैक्सटर्न’ नाम से अकाउंट चलाते हैं. सागर ने एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
मैक्सटर्न के जरिए शेयर किए गए वीडियो में क्या है?
दरअसल, मैक्सटर्न द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश अपने दोस्तों के साथ मॉल की एक दुकान में घुसता है. सागर ठाकुर उन्हें देखते ही खड़े हो जाते हैं. इसके बाद एल्विश आते ही सागर को पीटना शुरू कर देता है. दोनों के बीच हंगामा भी देखा जा सकता है. इसी बीच कुछ लोग पीछे हट जाते हैं. इस दौरान सागर ने इस पूरी घटना को मॉल में लगे एक गुप्त कैमरे में कैद कर लिया. पिटाई से सागर को भी काफी चोटें आईं.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह पूरा विवाद एक क्रिकेट मैच से शुरू हुआ, जहां एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ नजर आए. इसकी तस्वीरें सामने आते ही सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की आलोचना शुरू कर दी. मैकस्टर्न ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विस के प्रशंसक मुझे भला-बुरा कहते हैं, वहीं जब एल्विस मुनव्वर से मिले तो वे प्यार बांटने की बात कर रहे हैं.
‘रैंडमसेना’ नाम के एक ऐक्स हैंडल ने भी विवाद में घी डाला। उन्होंने एल्विश पर लगातार निशाना साधते हुए कहा कि जिस मुनव्वर से उनकी मुलाकात हो रही है, उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है. कहीं न कहीं एल्विश भी इस विवाद पर नजर रख रहे थे, तभी तो उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अगर आप खामियां ढूंढने बैठेंगे तो हर चीज में खामियां ही निकलेंगी। प्यार से जियो और आगे बढ़ो. लेकिन ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.
हालात हिंसा तक कैसे पहुंचे?
मैक्सटर्न लगातार एल्विश यादव के वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साध रहे थे. मैक्सटर्न उर्फ सागर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एल्विश कहते हैं कि हर आदमी पाखंडी है, बस अपने काम से काम रखो. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश ने कहा, ‘भाई आप दिल्ली में ही रहते हैं, सोचा आपको याद दिला दूं।’ कुछ देर बाद मैक्सटर्न ने एक वॉट्सऐप चैट शेयर की और बताया कि एल्विश ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया था. इस तरह मामला मारपीट तक पहुंच गया.
कौन हैं सागर ठाकुर और विवाद पर क्या बोले?
सागर ठाकुर दिल्ली के रहने वाले हैं. वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब पर उनके 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं। सागर ने बताया कि वह एल्विश यादव को 2021 से जानता है. उसने बताया कि पिछले कुछ महीनों से ‘एल्विश फैन पेज’ नफरत फैला रहे थे, जिससे वह परेशान था.
सागर ने बताया कि जब वह मॉल पहुंचा तो एल्विश और उसके 8-10 गुंडों ने उसके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि वे सभी नशे में थे. एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। सागर ने आगे कहा कि जाने से पहले एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.