ताजा समाचारराष्‍ट्रीय

जाम से मिलेगा छुटकारा! इस शहर में बनने जा रहा नया रोड

औरंगाबाद के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है। विधायक की बायपास बनाने की मांग पर CM नीतीश कुमार ने सहमति दे दी।

औरंगाबाद के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है। विधायक की बायपास बनाने की मांग पर CM नीतीश कुमार ने सहमति दे दी।
आपको बता दें कि शिवगंज-रफीगंज-गोह बैदराबाद रोड रफीगंज शहर के बीच होकर गुजरती है। जिस वजह शहर में लंबा जाम लग जाता है।

जाम से परेशान शहर के लोगों की मांग पर पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान रफीगंज में बाइपास सड़क निर्माण कराने की मांग रखी जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल सहमति दे दी।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

सर्वे का कार्य पूरा
बता दें कि तत्काल भूमि का सर्वे टीम गठित कर सर्वे का कार्य पूरा करा लिया गया। विभाग ने निर्माण कार्य को स्वीकृति भी दे दी। बाइपास सड़क रफीगंज शिवगंज रोड़ एसएच 68 में भारत पेट्रोलियम पंप से चातर की ओर जाएगी।

उसके बाद रफीगंज सिन्हा कालेज रोड में फेसरा की ओर होते हुए नौआखाप गांव के पास रेलवे क्रासिंग पार करते हुए लभरी गांव होते हुए रफीगंज ओबरा पथ पार करेगी जो हकीमचक, दशरथ बिगहा, खैरी होते हुए रफीगंज गोह रोड़ एसएच 68 में मखदुमपुर के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास मिलेगी।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button