हरियाणा

जनता की लड़ाई लड़ने के लिए अब दो महीने अस्त्र–शस्त्र इकठ्ठा करेंगे – जयहिंद

रोहतक  

हरियाणा में अक्सर चर्चा में रहने वाले जयहिंद ने रविवार 17 नवंबर को हवन यज्ञ कर तम्बू की सत्रहवीं कर दी। गत दिनों जयहिंद के तम्बू पर सरकार का बुलडोजर चला ओर इससे पहले भी जयहिंद जिस बाग में रहते थे उसे भी तोड़ दिया गया था। वहीं तंबू की सत्रहवीं पर सैकड़ों लोग पहुंचे और तम्बू की सत्रहवीं के हवन यज्ञ पर आटा, फल व तरह तरह का सामान लेकर पहुंचे और हवन में आहुति दी।

जयहिंद ने बताया कि अब हम जनता की लड़ाई लड़ने के लिए दो महीनों तक अस्त्र–शस्त्र इकठ्ठा करेंगे क्योंकि कोई भी लड़ाई बिना अस्त्रों–शस्त्रों के नहीं लड़ी जाती। हम हरियाणा के दो करोड़ वोटरों के लिए लड़ाई लड़ रहे है। हम चाहते है कि लोग अपने हक के लिए आवाज उठाना सीखें। हमारा मकसद सिर्फ लोगों को जागरूक बनाना है।

जयहिंद ने कहा कि मुझे संघर्ष करते हुए 21 साल हो चुके है, बहुत से लोगों ने तन–मन–धन से हमारी मदद की है। अब मैं उन सभी संघर्ष के साथियों से मिलूंगा और उनमें से 2100 आदमियों का चुनाव करूंगा जो निस्वार्थ भाव से हमारी मदद करते रहे।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

हम विपक्ष से सवाल करते है कि वह जनता की आवाज क्यों नहीं उठाता क्या उन्हें जनता की समस्याएं दिखाई नहीं देती या विपक्ष की सरकार के साथ कोई सेटिंग है जो विपक्ष जनता की लड़ाई लड़ने से हिचकिचाता है।

जयहिंद ने कहा कि अगर जनता चाहेगी कि जयहिंद आगे भी ऐसे ही संघर्ष करता रहे ओर जनता की आवाज उठाता रहे तो नए साल पर हम नए रूप में दिखेंगे। अगर जनता चाहेगी कि जयहिंद कोई संघर्ष न करे और घर बैठा रहे तो हम घर बैठ जाएंगे।

जयहिंद ने बताया कि जिस तम्बू की सत्रहवीं की जा रही है ये वही तम्बू है जिससे लाखों लोगों का भला हुआ है इसी तंबू के द्वारा लाखों बुजुर्गो की पेंशन बनी , इसी तंबू से हजारों बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां मिली, इसी तंबू से हजारों लोगों के बीपीएल कार्ड बने हैं इसी तंबू के माध्यम से पहरावर की जमीन वापिस मिली इसके साथ ही तंबू के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल कोटा वापिस मिला इसके साथ तम्बू के द्वारा जनता की अदालत लगाने के साथ साथ सैकड़ों ऐसे आंदोलन किए जिसकी शुरुआत तम्बू से हुई और सरकार को हमारी मांगे मानी। वही हरियाणा के हक एसवाईएल और पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों तक की आवाज इसी तंबू से उठी।

जयहिंद ने बताया आज भी लोग अपनी अलग अलग समस्याएं लेकर पहुंचे वही जयहिंद ने बताया कि सेक्टर 6 टूटे हुए तंबू वाले स्थान पर प्रत्येक रविवार को 10 बजे से 2 बजे तक जनता की समस्याएं सुनी जाएगी

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button