राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में दहेज की बलि चढ़ी महिला, फंदे से लटका मिला शव

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर मे 25 वर्षीय विवाहित महिला का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है। उसका अपने ही कमरे में शव पंखे से लटका हुआ मिला था। मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला उषा (25 वर्ष ) की शादी 2016 में भोगपुर मंडी निवासी बिशन के साथ हुई थी। मृतका के भाई साग़र ने आरोप लगाया कि बिशन का संबंध किसी अन्य महिला के साथ था, जिससे बिशन उसकी बहन के सामने भी बात करता था और विरोध करने पर उषा से झगड़ा करता रहता था। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया । लेकिन वह उस महिला से लगातार संपर्क में रहा। भाई ने आरोप लगाया कि छह महीने से उसकी बहन को ज्यादा ही प्रताड़ित करने लग गया था, बात बात पर मारपीट करता था।

वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि हमेशा उसे शादी में आए दहेज को लेकर मृतका की सास, ननद व उसका पति उषा को प्रताड़ित करते थे। दहेज की डिमांड भी करते थे। मतृका के भाई ने आरोप लगाया कि बीती रात भी उनकी बहन की बेरहमी से पिटाई की गई। बाद में गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी। मृतका का शव उसके कमरे में ही फांसी से लटका हुआ बरामद किया गया था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पुलिस का इस मामले में कहना था कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। एसएचओ ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पति बिशन, सास धकेली, ननद माया, बहनोई विष्णु, पड़ोस में रहने वाले युवक ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button