ताजा समाचारवायरल

महिला ने 1 लाख 60 हजार रुपये में बेच दिया अपना चेहरा, सच्चाई जान उड़ जाएंगे उड़ जाएंगे होश

आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए कुछ भी करते हैं। बाद में इसका खामिजाया भी भुगतना पड़ता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने 1,500 पाउंड यानी लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये में अपना चेहरा बेच दिया।

आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए कुछ भी करते हैं। बाद में इसका खामिजाया भी भुगतना पड़ता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने 1,500 पाउंड यानी लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये में अपना चेहरा बेच दिया। जब सच्चाई सामने आई तो वह हैरान रह गई और सोच रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।

लूसी नाम की महिला ने अपने कई मशहूर हस्तियों की तरह अपना चेहरा एक आर्टिफिशियल इटेलिजंस स्टार्टअप को बेच दिया कंपनी ने इसके लिए अच्छे खासे पैसे दिए। लूसी काफी खुश थी। सेकिन कंपनी ने बताया कि वो उसके चेहरे का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं। वो भी बिना उसकी परमिशन के क्योंकि कंपनी ने उससे उसका चेहरा ही खरीद लिया है।

Delhi News: आंधी के बीच गिरा बिजली का खंभा, दिल्ली की सड़कों पर जाम का तूफान!
Delhi News: आंधी के बीच गिरा बिजली का खंभा, दिल्ली की सड़कों पर जाम का तूफान!

कैसे हो गया मॉडल के साथ खेल?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लूसी ने अपने चेहरे का अधिकार AI स्टार्टअप को दे दिया। इसके इस्तेमाल को लेकर उसने एक एग्रीमेंट साइन किया और इस प्रोसेस को के लिए लूसी को अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करनी पड़ी। लूसी ने कहा कि मैंने उन्हें कई तरह के ऐसे वीडियो दिए जिन्हें मुझे बाने में 2 घंटे स ज्यादा का समय लगा। हालांकि इस बात का अहसास मुझे उस समय हुआ, जब मेरे पास उनके दिए गए पैसे खत्म हो गए

लड़की ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर काफी पछतावा है। मुझे पैसे मिले लेकिन बाद में कुछ ऐसा भी मिला जिसको लेकर में अहसज महसूस करती हूं। अब मुझे डर लग रहा है कि मेरे चहेरे का इस्तेम करके कंपनी कुछ गलत ना कर दे। इसका खामियाजा मुझे आगे भी भुगतना पड़ सकता है।

AP Inter Results 2025: रिजल्ट से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप! जानिए कब और कैसे देखें इंटर का रिजल्ट
AP Inter Results 2025: रिजल्ट से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप! जानिए कब और कैसे देखें इंटर का रिजल्ट

बता दें कि इस केस में कंपनियां नकली अवतारों के लिए असली चेहरों का इस्तेमाल करती है। इसको लेकर टेक न्यूज़ साइट द इन्फॉर्मेशन में रिपोर्ट छपी थी, जिसमें मेटा ने कथित तौर पर पेरिस हिल्टन,स्नूप डॉग, चार्ली डी’एमेलियो जैसे हस्तियों को पैसा देकर उनके चेहरे को इस्तेमाल करने की इजाजत ली है। इसके लिए कंपनियां मॉडल्स और एक्टर को लाखों का भुगतान भी करती है।

Back to top button