हरियाणा

हरियाणा में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता और प्रत्याशी विजय खटाना

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

गुरुग्राम लोकसभा सीट से बसपा प्रत्यासी विजय खटाना अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करते हुए उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्य मंत्री रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के करनाल आगमन पर रैली का निमंत्रण दे रहे हैं। बहन कु. मायावती की करनाल में रविवार 12 मई को विशाल रैली होगी। यह जानकारी जिला गुड़गांव के सचिव एवं मीडिया प्रबंधक पत्रकार विनल वर्ना ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार बसपा सभी दल व हवाई जहाज से उतारे गए प्रत्यासी और जुमलेबाजी करने वाले सभी नेताओं पर भारी है। लोक सभा गुड़गांव क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और समर्थकों से संपर्क साधते हुए बसपा के प्रत्यासी सरपंच विजय खटाना क्षेत्रवासियों से वोट और सपोट मांग रहे हैं। गुड़गांव लोक सभा क्षेत्र के तमाम गुर्जर समाज और अधिकांश संख्या में यादव समाज बसपा के साथ आने लगा है। रविवार को करनाल रैली में पहुंचने का न्यौता देते हुए विजय खटाना ने लोगों से सरकार बदलने की अपील की है। लोक सभा क्षेत्र की 9 विधान सभा के पदाधिकारी भी रैली को सफल बनाने में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। प्रदेश महा सचिव महेन्द्र सिंह जाजोरिया ने कहा कि इस बार मतदाता मंहगाई बेरोजगारी, जुमले झूठ और अनदेखी के अलावा देश को निजी हाथों में जकड़ने को लेकर रोष में हैं। यादव समाज भी अहिर रेजीमेंट की मांग को अनदेखा करने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार है और इस बार सत्ता परिवर्तन के पूरे मूंढ में है। जन संपर्क कर रहे इस मौके पर एडवोकेट जल सिंह, प्रदेश महासचिव मा. महेन्द्र सिंह जाजौरिया, प्रदेश सचिव जगबीर फूलिया , प्रदेश सचिव धनप्रकाश शेरवाल, जिला रेवाड़ी के अशोक अहमद जिलाध्यक्ष, प्रभारी राजेन्द्र सिंह, कमल गौतम जिला प्रभारी नूंह, गोवर्धन प्रसाद जिलाध्यक्ष नूंह, राजेश यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष गुड़गांव , जिला सचिव गुड़गांव के सूबेदार रामबीर, मुकेश खरेरा, विधान सभा प्रभारी विमल वर्मा, मौलाना अबुल हबीब आदि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में वोट मांगने के साथ साथ रैली में चलने का निमंत्रण दे रहे हैं।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button