गुरुग्राम में आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वीरवार को भी इनफोर्समैंट टीम ने धर्म कॉलोनी में 3 निर्माणाधीन भवनों पर पीला पंजा चलाया।
वीरवार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता यतेन्द्र की मौजूदगी में इनफोर्समैंट टीम जेसीबी व भारी पुलिस बल साथ लेकर धर्म कॉलोनी में पहुंची। यहां पर माननीय उच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध निर्माण किए जा रहे थे। एनफोर्समेंट टीम ने यहां पर एक वेयरहाउस सहित दो अन्य निर्माणाधीन भवनों को तोडऩे की कार्रवाई की तभी जेसीबी मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे तोड़फोड़ की कार्रवाई बीच में ही स्थगित करनी पड़ी। मौके पर मोजूद टीम के अधिकारियों का कहना था कि अभी अवैध निर्माण वाले मकानों पर सील लगा दी गई है। जैसे ही मशीन ठीक हो जाएगी। अवैध निर्माण भवनों को ध्वस्त किया जाएगा किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। टीम की अगुवाई इंचार्ज हितेश दहिया व कनिष्ठ अभियंता राहुल सहित अन्य अस्थाई कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम की इंफोर्समेंट टीम पर आए दिन तोड़फोड़ के बहाने फैलाया जा रहा भ्रष्टाचार केवल उच्च न्यायालय के डर से अवैध निर्माण व अवैध कब्जों पर किया जा रहा है। अन्यथा कहीं पर भी किसी भी निगम क्षेत्र में निगम अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। जिसकी शिकायत भी क्षेत्र वासियों द्वारा कई दफा की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण निगम अधिकारी मौन बने हुए हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा व गवाल पहाड़ी में खूब देखा जा सकता है। जहां पर अवैध निर्माण और अवैध कब जो की भरमार है लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।