हरियाणा

गुरुग्राम के साउथ सिटी-2 में झगड़े के बाद युवक को गाड़ी से कुचला, अस्पताल में हुई मौत

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में एक झगड़े में एक परिवार को एक गाड़ी वाले ने कुचलकर घायल कर दिया कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तरह शुरू कर दी।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

पुलिस प्रवक्ता संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सैक्टर-50, से एक सूचना निजी अस्पताल में रंजक जसुजा व उसकी माता प्रतिभा जसुजा लड़ाई-झगडे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने तथा एक अन्य व्यक्ति ऋषभ जसुजा के मृत अवस्था अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में प्राप्त हुई।

सूचना पाकर थाना सैक्टर-50, की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर लड़ाई झगड़ा में घायल हुए व्यक्ति रंजक जसूजा ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सैक्टर-49 साउथ सिटी-2, गुरुग्राम में अपने परिवार सहित रहता है। बीती रात्रि को उसका नौकर टैक्सी से घर आया था, उसी समय इसका पड़ोसी मनोज अपनी क्रेटा गाड़ी को बीच सड़क खड़ा करके इसके नौकर के साथ बहस कर रहा था। जब यह बीच बचाव करने के लिए गया तो मनोज ने इसके साथ में भी गाली गलोच व लड़ाई झगड़ा किया । वहीं मनोज के साथी ने डंडे से इसके व इसकी माता के ऊपर वार किया, फिर मनोज अपनी गाड़ी में बैठा व गाड़ी इसके तथा इसके भाई ऋषभ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे इसका भाई क्रेटा गाड़ी के बोनट पर गिर गया तथा यह बोनस पर लटक गया। थोड़ा आगे चलकर यह साईड में गिर गया तथा इसका भाई गाड़ी के आगे गिर गया उसके बाद मनोज ने गाड़ी उसके भाई पर चढ़ा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

शिकायत पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Back to top button