हरियाणा

आप की वोट से बज रहा विदेशों में भारत का ढंका : पीएम मोदी

सत्य खबर,पीलीभीत ।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन आज भारत दुनिया की मदद कर रहा है. आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में जहर भरा है. इंडिया गठबंधन वाले राम नाम से नफरत करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है. इसकी वजह मोदी नहीं है. यह संभव हुआ आपके एक वोट से. आपके एक वोट ने एक मजबूत सरकार बनवाई. सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है.

Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी
Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी

शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है. यहां आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल है. आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को ये भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है. आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है. जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.

राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की

Haryana News: शादी से लौटते समय मौत का शिकार हुए दो युवक अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया कार चालक
Haryana News: शादी से लौटते समय मौत का शिकार हुए दो युवक अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया कार चालक

हमारे कल्याण सिंह जी ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन और सरकार समर्पित कर दी. देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दिया. लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है. अयोध्या में राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की, लेकिन जब देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया और जब मंदिर वालों ने आपके सारे गुनाह माफ करके प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया. लेकिन आपने (कांग्रेस) आमंत्रण को ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.

Back to top button