हरियाणा

गुरुग्राम सोहना की दमदमा झील में डूबने से युवक की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदली।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम:

सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में दोस्तों के साथ दीपावली पर दमदमा झील में वोटिंग करते समय सेल्फी लेने के चक्कर में एक 26 वर्षीय युवक की झील में गिर कर पानी में डूबने से मौत हो गई।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

प्राप्त जानकारी के अनुसार अविनाश निवासी गांव अभयपुर जो दमदमा गांव के नजदीक बूटा नेक्स कंपनी में काम करता था। वह अपने तीन दोस्त दीपक,रोहित व मनीष के साथ दिवाली वाले दिन दमदमा झील पर घुमने गया था।

दमादम झील में वोटिंग करने के दौरान अविनाश सेल्फी लेने लगा। उस समय उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झील में गिर गया। इस दौरान दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी करी, लेकिन वे उसे नहीं बचा सके।
पुलिस को सूचना मिलने पर सोहना पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकला गया। जिसे सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अविनाश की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

वहीं थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना देकर उसका शव सोहना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि सेल्फी लेने के दौरान अविनाश पानी में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं इस हादसे से मृतक के गांव में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई।

Back to top button