हरियाणा

सोहना खेल स्टेडियम को लेकर युवाओं ने कसी कमर खेलमंत्री को लिखा पत्र।

Youth tightened their belts and wrote a letter to the Sports Minister regarding Sohna Sports Stadium

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : सोहना क्षेत्र के युवा काफी समय से विभिन्न खेलों में प्रनिधित्व करते आए है। लेकिन उनकी सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है। यहां के युवाओं को किस तरह से नजरअंदाज किया गया उसका अंदाजा सोहना में बने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम से लगाया जा सकता है। यह खेल स्टेडियम आज भी सोहना नगर परिषद के अधीन आता है। जिससे नगर परिषद द्वारा अपने मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। खेलों के सीजन के दौरान इस स्टेडियम में मेला आदि की गतिविधियां की जाती है। इसके चलते क्षेत्र के युवा खेल प्रतिभा पिछड़ रही है। लेकिन इस बार सोहना तावडू के विधायक एवं नवनियुक्त प्रदेश के खेल एवं पर्यावरण मंत्री कंवर संजय सिंह से यहां के युवाओं और खेल प्रेमियों को एक बड़ी उम्मीद जगी है। आज वह सूबे में खेल मंत्री के पद पर है अगर उन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई कराई तो आने वाले समय में यहां की खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। इसके लिए सोहना क्षेत्र के युवा समाजसेवी बिरजू अधाना, महेश खटाना, विनोद अधाना सहित अन्य युवाओं ने खेल एवं पर्यावरण मंत्री कंवर संजय सिंह के नाम एक पत्र लिखा है, जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Naveen Jaihind का बड़ा बयान: परशुराम जन्मोत्सव में विघ्न डालने वाले राक्षस फरसे को देख लेना
Naveen Jaihind का बड़ा बयान: परशुराम जन्मोत्सव में विघ्न डालने वाले राक्षस फरसे को देख लेना

मंत्री को लिखे पत्र में युवाओं ने बताया कि सोहना देवीलाल खेल स्टेडियम पिछले 20 वर्षों से खेल विभाग में मर्ज नहीं हो पाया है। जबकि जिले से पहले भी एक खेल मंत्री रह चुका बताया गया है। जिससे क्षेत्र के खिलाडिय़ों को मूलभूत खेल सुविधाओं से वंछित रहना पड़ रहा है। इसलिए खेल स्टेडियम को खेल विभाग में जल्द मर्ज किया जाए। ताकि यहां पर क्षेत्रीय खिलाडियों को खेल से संबंधित मूलभूत सुविधाएं मिल सके। अब देखना यह है कि नवनियुक्त खेल मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सोना में खेल स्टेडियम को लेकर कितनी गंभीरता से कार्य करवाते हैं। या फिर केवल आश्वासन देकर ही युवाओं का मन जीतने की कोशिश करते हैं। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

मगर युवाओं को एक उम्मीद की किरण अवश्य दिखाई दे रही है।वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि खेल मंत्री जिले के नेहरू स्टेडियम में भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने तथा निरीक्षण करने जा चुके हैं।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

Back to top button