सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – धारा 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पिछले दिनों ली गई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सैकड़ों बच्चों व उनके अभिभावकों की नजरें अब इस प्रक्रिया के राउंड-2 के परिणाम पर टिकी हैं जो 7 जून को ऑनलाइन घोषित होगा।
सफीदों के बीईओ नरेश वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें सूचना मिली है जिसमे बताया गया है कि पत्र बच्चों की वरीयता के स्कूल का नाम विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया 3 जून को अपरान्ह 2 बजे शुरू होगी और 6 जून की आधी रात तक ऐसी अपलोडिंग हो सकेगी तथा इस राउंड का परिणाम सात जून को घोषित होगा।
बात दें कि सफीदों में 134ए के पात्र सैंकड़ों बच्चों के परिजन दाखिला ना मिलने से परेशान हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में मनचाही गड़बडियों के चलते उनका दाखिला नहीं हो पा रहा है और इनमें एक बच्ची तो ऐसी है जिसने इसकी परीक्षा में शतप्रतिशत अंक लिए हैं।
Metal waste reclaiming solutions Ferrous material health and safety protocols Iron and steel recycling plant
Ferrous metal dismantling, Iron scrap reclamation facilities, Scrap metal transaction transparency
Aluminium scrap processing plant Aluminium scrap environmental benefits Metal reclamation facility
Metal processing machinery Ferrous material grading criteria Scrap iron
Ferrous material facility maintenance, Iron scrap recovery depot, Scrap metal legal compliance