हरियाणा

अवैध रूप से चल रहे बोरवेल पर जिला प्रशासन की टीम व ग्राउंड वाटर सेल की टीम ने छापे मारी

सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – क्षेत्र में NGT के आदेश पर डार्क जोन में अवैध रूप से चल रहे बोरवेल पर जिला प्रशासन की टीम व ग्राउंड वाटर सेल की टीम ने छापे मारी कर अवैध रूप से चल रहे बोरवेल की पहचान कर उन्हें सीज किया साथ ही नोटिस भी दिया कि अगर दुबारा से सीज किए बोरवेल को चलाया तो उन पर कानूनी कार्यवाही भी होगी।

नांगल चौधरी क्षेत्र को यहा की सूखे की हालत को देखते हुए सरकार ने साल 2005 में डार्क जोन घोषित कर दिया था जिसके बाद इस क्षेत्र में बोरवेल लगाने व उन पर बिजली के कनेक्शन पर पूर्ण रूप से पाबन्दी के साथ इस कार्य को गैर कानूनी भी ठहराया।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

उसके बाद भी इस क्षेत्र में क्रेशर जॉन के साथ साथ कई किसानों ने भी आवेद बोरवेल चला रखे थे जिसको लेकर एक पर्यावरण प्रेमी व्यक्ति ने NGT में याचिका लगाई ओर डार्क जोन में हो रहे पानी की बेहताशा बर्बादी पर कार्यवाही की मांग की थी उसके बाद NGT ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आवेद बोरवेल को बंद करने के आदेश जारी किए है।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button