सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनसो के तत्वाधान में विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद करने वाले नरवाना वासी नरेन्द्र श्योकन्द को जीन्द का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। नरेन्द्र श्योकन्द के जिलाध्यक्ष बनने पर इनसो कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और अपनी खुशी का इजहार लड्डू बांटकर किया। नरेन्द्र श्योकन्द ने कहा कि उन्हें इनसो के जिलाध्यक्ष की जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा, लगन व बेखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये सभी छात्र पुराने समय से इनसो से जुड़े हुए है तथा इनसो के प्रति बड़ी ईमानदारी साथ दे रहे है व चौधरी देवीलाल की विचारधारा व डा. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में चलने वाले है। इस मौके पर कश्मीरा नैन, राजू ढुल, सम्पूर्ण कोयल, जसंवत, अंकुश जागलान, मनोज दनौदा, लविश, मनीष लोहचब, अशोक श्योकन्द, अनिल, अनुज आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Metal recycling depot Ferrous material scrap monitoring Iron scrap decommissioning
Ferrous scrap recycling technology, Iron scrap compaction services, Metal scrap recovery and reclamation
Aluminium scrap value recovery Aluminium casting scrap recycling Scrap metal salvaging