हरियाणा

हरियाणवी फोक स्टार गजेंद्र फौगाट करेंगे लाइव शो, लोक गायक महाबीर गुड्डू फौगाट भी रहेंगे मौजूद।

Haryanvi folk star Gajendra Phogat will perform a live show, folk singer Mahabir Guddu Phogat will also be present.

सत्य खबर, कुरुक्षेत्र 
गीता जयंती में 21 दिसम्बर की शाम हरियाणवी नाईट से सजेगी । हरियाणा कला परिषद के निदेशक अखिल पिलानी आई ए एस ने ये जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणवी रॉकस्टार गजेंद्र फौगाट इस नाईट का मुख्य आकर्षण होंगे । इसके अलावा लोक गायक महावीर गुड्डू अपनी लोक गायकी का रंग भी प्रस्तुत करेंगे ।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त व कला परिषद निदेशक अखिल पिलानी ने बताया कि खासकर युवाओं के जोश को देखते हुए हरियाणवी नाईट का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद काफी समय से अपनी संस्कृति व उसमे होने वाले नित नए प्रयोगों को मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में मुख्य मंच पे गजेंद्र फौगाट नाईट रखी गयी है…!


उन्होंने बताया कि इस गजेंद्र फौगाट का विश्व प्रसिद्ध गीत “बहु काले की”, “माता का ईमेल”, “सेक्टर आली कोठी” समेत ऐसे कई गीत लोगों की जुबान पे हैं जिन्हें फौगाट सुनाकर महफ़िल लूट लेते हैं । इसके अलावा अनेकों देशों में गजेंद्र फौगाट अपने शो के माध्यम से हरियाणवी को गौरवान्वित करते रहे हैं,

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

also read: छत्तीसगढ़ से आई हरियाणा वासियो के लिए खुशी की खबर

अखिल पिलानी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महावीर गुड्डू इससे पहले लोक गीतों की श्रंखला प्रस्तुत करेंगे,,महाबीर गुड्डू का बम लहरी प्रदेश व देश मे खूब प्रचलित है । गुड्डू ने ही प्रदेश के फोक ऑर्केस्ट्रा की शुरुआत की थी । वे कुरुक्षेत्र विश्वविधयालय के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भी रहे हैं । विदेश में हुई अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती में भी पिछले वर्ष महावीर गुड्डू ने अपनी लोक संस्कृति की महक बिखेरी थी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

Back to top button