सरकारी स्कूल में सुविधाओं की नहीं होगी कमी : सरपंच सुंदर लाल यादव ने सिकन्दरपुर बढ़ा में प्रधानाचार्या से की चर्चा
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
जिला के गांव सिकन्दरपुर बढ़ा के शहीद सूबेदार पार्थ सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्या गगन रानी का सरपंच सुंदर लाल यादव ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्कूल में बच्चों की पढ़ाई व मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनसे चर्चा की।
Also Read – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, समर्थकों पर FIR, लगे ये आरोप
चर्चा सत्र में सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों का स्तर सरकार ने सुधारा है। शिक्षा का ढांचा मजबूत किया है। देश में जो नई शिक्षा नीति बनी है, उससे हमारा स्कूलों में शिक्षा का स्तर और अधिक मजबूत होगा। बच्चों को नई शिक्षा नीति में अपने कला, अपनी संस्कृति का भी ज्ञान दिया जाएगा। अब पढ़ाई के साथ रोजगार की शिक्षा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने स्कूलों को अपग्रेड करने, स्कूलों की इमारत बनाने के साथ स्कूल, कालेजों में बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा सुविधा भी दी है। ग्रामीण स्तर तक कालेज बनाए गए हैं। मेडिकल की शिक्षा देने के लिए हर जिला में मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। गुरुग्राम का यह सौभागय है कि यहां माता शीतला के नाम पर मेडिकल कालेज सेक्टर-102 खेडक़ी माजरा गांव में बन रहा है। सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। स्कूलों की खस्ता हालत को सरकार ने सुधारा है।