सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – जहां दुष्यंत वहां हम, की बात पर चलते हुए इनैलो छोड़कर जाने वालों की नरवाना में भी बाढ़-सी आ गई है और वे सभी युवा सांसद दुष्यंत चौटाला में अपनी आस्था प्रकट करते दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में हल्के से पूर्व में हलका प्रेस प्रवक्ता रहे नंदलाल शर्मा, पूर्व युवा इनेलो प्रधान आशीष सान्याल, दिनेश शर्मा, युवा सचिव विनोद चौपड़ा, युवा प्रधान महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व सचिव जसविंदर गिन्नी, पूर्व बीसी सैल सचिव राममेहर जांगड़ा, युवा उपप्रधान अनिल राणा, युवा सचिव अजय और पूर्व युवा कार्यकारिणी सदस्यों गोलू, राजू, दीपक व अमन आदि ने अपने परिवार सहित इनैलो को छोड़कर दुष्यंत में अपनी आस्था जताई है।
गौरतलब है कि सालों से इनेलो का गढ़ रहा नरवाना हल्का अब टूटता दिखाई दे रहा है। यह बात दूसरी है यदि दुष्यंत के पिता अजय सिंह चौटाला दूसरी पार्टी बनाते हैं, तो यह गढ़ बचा रह सकता है, क्योंकि ऐसा लोगों की भावना से लगता है कि उनका इनेलो से मोह भंग नहीं हुआ है, बल्कि देखा जाए तो वे इनेलो में अजय सिंह चौटाला और उनके दोनों पुत्रों दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की अनदेखी से आहत हैं। अब वे विकल्प के रूप में अजय सिंह चौटाला के आगामी दिनों में दिए जाने वाले निर्णय पर टकटकी लगाए बैठे हैं।
Aluminium scrap shipping Aluminium radiator scrap recycling Scrap metal pricing models