पलवल, मुकेश बघेल
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गांव मित्रोल स्थित एमवीएन विश्वविद्यालय के प्रांगण में अधिकारों का मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने मेले का अवलोकन किया। इससे पूर्व श्री अजय कुमार मित्तल ने महिला पुलिस थाना पलवल के भवन में बाल वीर थाना पलवल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति अवनीश झांगिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव सदस्य सचिव हालसा पुनीत जिंदिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन प्राधिकरण पलवल अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल अनुभव शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय शर्मा पलवल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सदस्य सह सचिव हालसा सुनील दीवान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र हिसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरू मेवात, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्ति जैन रेवाड़ी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पलवल डा. कविता कांबोज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील चरखी दादरी मौजूद रहे।
अधिकारों का मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं व एनजीओ की मदद से लोगों को विभिन्न सेवाओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में लोगों को पौधे निशुल्क वितरित किए गए। लोगों को स्वच्छता की ओर ले जाने के उद्देश्य से पॉलीथीन कैरी बैग त्यागने के लिए कपड़े से बने बैग वितरित किए गए।
अधिकारों का मेला में सभी इंतजाम इको फ्रैंडली किए गए। मेले में कृषि, बिजली, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, अक्षय ऊर्जा, वन, कल्याण व समाज कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला रैडक्रॉस समिति, सीएससी, लीड बैंक मैनेजर, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य एवं आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, कृषि विकास केंद्र, जिला उद्योग केंद्र व लेबर आदि विभिन्न विभागों द्वारा आम लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लोगों में जागरूकता उत्पन्न की गई। अधिकारों के मेले में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी रूचि दिखाई।
मेले में उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, नगराधीश श्रीमती आशिमा सांगवान, पलवल के उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेंद्र कुमार, हथीन के उपमंडल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल, पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र, महिला थाना इचार्ज कमला देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Metal recycling certification Ferrous material recycling market trends Iron recyclers
Ferrous metal industry analysis, Iron repurposing solutions, Scrap metal documentary requirements
Aluminium scrap processing plant Aluminum scrap remelting Metal reclaiming facility services
Scrap metal reclamation management Ferrous material financials Iron scrap compacting
Ferrous material recycling events, Iron recycling and recovery solutions, Scrap metal reclamation and utilization services