सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। एसडीएम नारायणगढ़ विरेन्द्र
सिंह सांगवान शुक्रवार 31 अगस्त को सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिृवत हो
गये। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर उपमंडल नारायणगढ़ के विभिन्न विभागों के
अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक विदाई पार्टी का आयोजन कर उन्हें
भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक
संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा, सरपंच यूनियन नारायणगढ़ के सदस्यों
एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने एसडीएम श्री सांगवान की
कार्यशैली की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर तहसीलदार रमेश
अरोड़ा ने कहा कि एसडीएम विरेन्द्र सिंह सांगवान वर्ष 2004 में एचसीएस
अधिकारी बने और विभिन्न स्थानों पर एसडीएम, नगराधीश व सचिव आरटीए के पदों
पर अपनी सेवाएं दी। उपमंडल नारायणगढ़ में साढे तीन मास के अपने कार्यकाल
में एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने लोगों में अपनी एक अलग पहचान कायम की और
उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 9 खुले दरबार विभिन्न गांवो में लगाये।
सक्षम हरियाणा, पौधागिरी व राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करवाये। उन्होंने
कहा कि श्री सांगवान जी की सेवानिवृति से जहां खुशी है वहीं इस बात का
दुख भी हैं कि उनकी सेवानिवृति से उपमंडल प्रशासन को एक अच्छे अधिकारी की
कमी महसूस होती रहेगी। इस अवसर पर सरपंच यूनियन प्रधान जसविन्द्र बख्तुआ,
मुकेश वालिया, आशादीप संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शशी भूषण शर्मा,
धर्मपाल गुर्जर आदि ने एसडीएम विरेन्द्र सिंह सांगवान के व्यवहार एवं
उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सांगवान ने लोगों की
समस्याओं के निवारण में जहां तत्परता दिखाई वहीं उन्होंने अपने व्यवहार
से लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी है। इन्होंने अपनी जिम्मेवारी से
बढकर कार्य किया जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम हैं। उन्होंने
ईश्वर से उनके स्वास्थय व खुशहाल जीवन की कामना भी की। इस मौके पर एसडीएम
विरेन्द्र सिंह सांगवान ने कहा कि उनकी सेवानिवृति पर विदाई पार्टी का
आयोजन करने व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों
व संस्थाओं तथा सरपंच यूनियन के सदस्यों द्वारा जो मान सम्मान और प्यार
उन्हें दिया है उसके लिए वे सभी का दिल से आभार व्यक्त करते है। लोगों के
प्यार एवं मान सम्मान को देखकर एसडीएम भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि
उन्हें जो यहां काम करने का मौका मिला और उपमण्डल के अधिकारियों व
कर्मचारियों के सहयोग से जो लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया, उसके
लिए उन्होंने उपमण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की
सराहना की जिन्होने उनके साथ एक टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने कहा
कि व्यक्ति की एक जन्म भूमि होती है और एक कर्म भूमि। इसलिए अपनी
कर्मभूमि में अपने सदव्यवहार से ऐसा कार्य करें कि जब आप वह स्थान छोडक़र
जाए तो लोग एक लम्बें समय तक याद करें। वहीं शक्रवार की सुबह रूद्राक्ष
पार्क नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम विरेन्द्र सिंह सांगवान
को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इलाईट ग्रुप द्वारा आयोजित इस
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा इलाईट ग्रुप के सभी सदस्य
मौजूद रहे। इलाईट ग्रुप के नम्बरदार सतीश वालिया, श्याम लाल कंसल, राकेश
सुद, विरेन्द्र मोहन वालिया, एनके शर्मा, धर्मपाल गुप्ता, अजीत त्यागी,
पंकज गम्भीर, डा० चमन लाल गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, पंकज धीमान, धर्मवीर
कौशिक, विनोद आहुजा सहित अन्य लोगो ने कहा कि एसडीएम विरेन्द्र सिंह
सांगवान एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक अच्छे अधिकारी के तौर पर
यहां पर सेवाएं दी हैं। श्री सांगवान की सेवानिवृति से उन्हें जहां दुख
है वहीं इस बात की खुशी है कि उन्होंने यहां रहते हुए अपनी कार्यशैली से
लोगों का मन जीतने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इलाईट ग्रुप के
सदस्यों के साथ एसडीएम श्री सांगवान द्वारा सुबह की सैर, योग एवं व्यायाम
करने के दौरान उन्हे लगा कि वे भी उनमें से एक आम व्यक्ति है। जिन्होंने
ग्रुप के सदस्यों के साथ पार्क की साफ सफाई करने में भी सहयोग एवं रूचि
दिखाई। एसडीएम विरेन्द्र सिंह सांगवान ने इलाईट ग्रुप द्वारा मान सम्मान
करने एवं प्यार देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सदैव
यह कौशिश रही है कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर
हो। इस अवसर पर तहसीलदार रमेश अरोडा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र भारद्वाज,
नायब तहसीलदार शहजादपुर रूपिन्द्र सिंह, ए.आई.पी.आर.ओ. मनोज वालिया,
एएसआर कृष्ण कुमार तथा स्टैनों नवीन सैनी, मनोज कुमार व नरेन्द्र धारी,
नम्बरदार सतीश वालिया, डीएवी स्कूल की प्रिंसीपल मीनाक्षी डोगरा,
कार्यकारी अभियंता बिजली निगम संजीव गुप्ता, एसएमओ डा. रामप्रकाश, एसडीओ
कृषि डा. जसवीन्द्र सैनी, एएससीओ दलबीर सिंह, सरपंच रामकरण हुसैनी, विनोद
आहुजा, नरेन्द्र पराशर, विजय अग्रवाल, श्याम लाल कंसल, प्रैस वेल्फेयर
सोसायटी शहजादपुर व उपमंडल नारायणगढ़ के पत्रकारों सहित एसडीएम कार्यालय
व तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने एसडीएम विरेन्द्र सिंह की कार्य
प्रणाली की सराहना करतें हुए उनकी लम्बी आयु व सुखमय जीवन की कामना की।
Scrap metal disassembling Ferrous material sellers Iron scrap utilization and reclamation
Ferrous material recycling reporting, Iron metal recovery, Scrap metal waste
Aluminum recycling technology advancements Aluminium scrap yard management Metal waste collection