सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
हरियाणा वाल्मीकि महासभा खंड नरवाना की एक बैठक नेहरू पार्क में खंड प्रधान कृष्ण लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रधान सूरजभान चौहान मु यातिथि के तौर पर शरीक हुए। बैठक में समाज की विभिन्न मांगों बारे विचार-विमर्श हुआ। सूरजभान चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। दलित लोगों की सुरक्षा के प्रति केन्द्र की सरकार को इसके प्रति पुर्नविचार की अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एक्ट में ऐसा बदलाव सामाजिक न्याय तथा संविधान के विरूद्व है। इस फैसले में उच्चतम न्यायाल ने निर्णय दिया है कि इस मामले के आरोपियों की गिर तारी से पहले जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भयानक सिद्ध होगा, क्योंकि प्रभावशाली व राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोग अपना दबाव बनाकर गरीब दलित समाज पर अत्याचार करेंगे और दलितो का शोषण होगा। उन्होंने केंद्र सरकार व उच्चतम न्यायालय से मांग की कि इस मसले पर पुनर्विचार करें, ताकि गरीबों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर राममेहर बेलरखा, गुरदेव, सतपाल, प्रेम, महेन्द्र, पाला, रणदीप, संजय कालवन सहित अनेक लोग मौजूद रहें।