सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत दिवस राजकीय स्नात्तकोतर कॉलेज, जीन्द में जिलास्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हरियाणा राज्य कौसिंल विज्ञान एवं तकनीकि विभाग के तत्वाधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न कॉलेजों की 16 टीमों ने भाग लिया था। इसमें केएम राजकीय कॉलेज की दो टीमों ने भाग लिया था। जिसमें पीयूष गोयल, मोहित व बलराम की टीम ने प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं शिवम गोयल, सोनिया व सुनम की टीम चौथे स्थान पर रही। अब ये दोनों टीमें क्षेत्रिय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेें जिला जीन्द की पांचों टीमों सहित भाग लेंगी। प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा छिपी होती है, लेकिन उसको उजागर करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का श्रेय प्राध्यापकों प्रो. कीर्ति, राजेश, जयन्त एवं नरेन्द्र को जाता है, जिन्होंने उनके मागदर्शन में प्रथम व चतुर्थ स्थान हासिल किया। उन्होंने जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. जयपाल आर्य, राजेश सैणी, लालसिंह एवं पूजा उपस्थित रहे।
Scrap metal storage services Ferrous waste processing Iron waste reutilization services
Ferrous collection, Iron reprocessing operations, Scrap metal recycling economics
Copper scrap material recovery Copper oxide recycling Metal reclamation and utilization
Selling Copper cable, Metal reclaiming center, Scrap copper sales and marketing